By  
on  

Golden Globes Awards 2024: अवार्ड फंक्शन में मुसीबत बन गई दुआ लीपा की ब्लैक ड्रेस, वज़न से संभालना हुआ मुश्किल- पोस्ट शेयर कर सिंगर ने बताया अपनी 

गोल्डन ग्लोब्स का 81वां संस्करण कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में बेवर्ली हिल्टन होटल में आयोजित किया गया। गोल्डन ग्लोब्स समारोह में मार्गोट रॉबी, लियोनार्डो डिकैप्रियो, मेरिल स्ट्रीप, फ्लोरेंस प्यू, एंजेला बैसेट, टेलर स्विफ्ट, दुआ लीपा और कई अन्य हस्तियां शामिल हुईं। 81वें गोल्डन ग्लोब्स में कई फिल्मों और सितारों का जलवा दिखा। भारत में भी आज सुबह अवॉर्ड्स का प्रीमियर हुआ है। लेकिन इस अवार्ड से एक वीडियो खूब वायरल हुआ है। 

हमेशा की तरह इस बार भी सबकी नज़र में दुआ लीपा अपने फैशन और ड्रेस के लिए काफी सुर्खियों में रही। सिंगर की ड्रेस फंक्शन में उनके लिए मुसीबत बन गयी थी। अवार्ड्स में दुआ लीपा कस्टम मेड वेलवेट शिआपरेल्ली ब्लैक और गोल्डन कलर के गाउन में नजर आई, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उनके लिए उनकी ही ड्रेस आफत बनी और वो पल था जब सिंगर का कुर्सी पर बैठना था। लेकिन बैठने के लिए लीपा को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कपडे के वज़न और साइज़ की वजह से उनका बैठना बहुत मुश्किल हो गया। दुआ लीपा ने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी साला है। 

दुआ ने अवॉर्ड नाइट की फोटोज और वीडियो किया शेयर 
दुआ ने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड नाइट की कई फोटो और एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह चेयर पर बैठने की कोशिश कर रही है, लेकिन उनसे बैठा नहीं जा रहा है। सिंगल ने कैप्शन में लिखा,  “पिछली रात इतनी खूबसूरत रात के लिए @गोल्डनग्लोब्स को धन्यवाद। केवल एक चीज गायब थी वह एक रिक्लाइनिंग कुर्सी”| दुआ लीपा ने बार्बी में मरमेड बार्बी का किरदार निभाया था और गोल्डन ग्लोब्स के लिए मरमेड गाउन पहनने का फैसला किया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DUA LIPA (@dualipa)

सिंगर दुआ लीपा इस साल 2024 में पहली बार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में प्रेजेंटर बनीं और उन्होंने फिल्म बार्बी में एक गाने के लिए अवॉर्ड भी मिला। सिंगर के गाने द नाइट को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में नामांकित किया गया था।

सिंगर ने भारत में मनाया नया साल
बीते महीने दुआ लीपा भारत में वेकेशन मनाने आई थी। उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ राजस्थान में नए साल का स्वागत भी किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “भारत में अपना साल समाप्त करने के लिए मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। यहां के सभी अद्भुत लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने हमें इतना प्यार दिया।

Recommended

PeepingMoon Exclusive