By  
on  

'मुगल-ए-आजम' के लिए सम्मानित हुए मनीष मल्होत्रा

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ब्रॉडवे वल्र्ड इंडिया अवॉर्ड्स में 'मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल' के लिए सर्वश्रेष्ठ मौलिक परिधान डिजाइन के लिए पुरस्कार जीता है.

मल्होत्रा ने कहा, 'यह मेरे करियर का 35वां पुरस्कार है और मैं बहुत अभिभूत हूं. यह पहली बार है जब मैंने एक संगीत नाटक के लिए डिजाइन किया और इसके लिए पुरस्कार पाना मर्मस्पर्शी है. इस संगीत पर काम करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा है और यह दिलचस्प इसलिए भी है, क्योंकि इसके लिए 600 वेशभूषा की आवश्यकता थी.

'मुगल-ए-आजम : द म्यूजिकल' दिल्ली के दर्शकों के लिए वापस आ रहा है. यह एक से 11 फरवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. यह इसका 100वां प्रदर्शन है.

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करीब 27 सालों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. पूरे बॉलीवुड को ये अपने कपड़ों से सजाते हैं. बॉलीवुड में कुछ ही डिजाइनर हैं जिन्होंने अलग मुकाम हासिल कर लिया है. इसमें एक मनीष मल्होत्रा भी हैं. बॉलीवुड का ऐसा कोई सेलेब्रिटी नहीं है जिसने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन क‌िए हुए कपड़े ना पहने हों.

यहां तक कि हॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी मनीष के काम के फैन हैं. मनीष के कपड़ो को बेेहद पसंद किया जाता है. मल्‍होत्रा ने आगे ये भ्‍ीा बताया ये मेरी द‍िन रात की मेहनत है. कढ़ाई और कपड़े की पूरी जानकारी के लिए बहुत मेहनत की है. ये सफर बेहतरीन रहा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive