By  
on  

Nayanthara: हंगामे और विवाद के बाद Netflix से हटाई गई नयनतारा की फिल्म, मामला भी हो गया है दर्ज 

'जवान' में शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद नयनतारा अपनी फिल्म 'अन्नपूर्णी' को लेकर बुरी तरह विवादों में घिर गयीं हैं। एक्ट्रेस और मेकर्स के खिलाफ सख्त धारों में मामला तक दर्ज करने की बात हो रही है। विवाद बढ़ता देख फिल्म के मेकर्स ने हिंदू भावनाएं आहत करने के लिए दर्शकों से माफी भी मांगी है। वहीँ मामला बढ़ता देख फिल्म को नेटफलिक्स से हटा दिया गया है। नेटफ्लिक्स ने 'अन्नपूर्णानी' को को हटाने के बाद एक बयान भी जारी किया है। 

इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मेकर्स और कास्ट के खिलाफ सोमवार को मुंबई में एक केस भी फाइल किया गया। हाल ही में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म को बैन करने की मांग को लेकर नेटफ्लिक्स के मुंबई ऑफिस के सामने प्रदर्शन भी किया था। अब इसे नेटफ्लिक्स ने हटा लिया है और प्रोड्यूसर्स ने एक माफीनामा भी लिखा है। 

'अन्नपूर्णी' विवाद पर, फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी स्टूडियो ने माफी मांगते हुए एक लेटर लिखा और कहा कि फिल्म से विवादित सीन्स हटाए जाएंगे और जल्द ही एक एडिटेड वर्जन रिलीज किया जाएगा। ऑफिशियल लेटर में मेकर्स ने लिखा, 'फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स के तौर पर हमारा इरादा हिंदू और ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हम भावनाओं को आहत करने और असुविधा के लिए इन समुदायों से माफी मांगते हैं। ' 
8 जनवरी को हिंदू आईटी सेल के फाउंडर, राकेश सोलंकी ने 'अन्नपूर्णी' के लीड एक्टर्स नयनतारा और जय, राइटर-डायरेक्टर निलेश कृष्णा और प्रोड्यूसर्स समेत नेटफ्लिक्स इंडिया की हेड, मोनिका शेरगिल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।  

शेफ की कहानी है 'अन्नापूर्णी'

निलेश कृष्णनन के निर्देशन में बनी फिल्म 'अन्नापूर्णी' में नयनतारा के अलावा सत्यराज, जय और अच्युत कुमार को भी अहम किरदारों में देखा जा रहा है। इस फिल्म की कहानी एक शेफ और उसकी जिंदगी के ईर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि 'अन्नापूर्णी' के मेकर्स और स्टार कास्ट के खिलाफ मुंबई और जबलपुर में FIR भी दर्ज करवाई गई है. शिकायत में कहा गया है कि फिल्म में कई जगहों पर ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जहां भगवान श्रीराम का अपमान किया गया है। इसके अलावा यहां तक भी बताया गया है कि भगवान राम वनवास के समय जानवरों को मारकर उसके मांस का सेवन करते थे। ऐसे में हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive