By  
on  

वीडियो: बैन के बीच रिलीज हुआ 'पद्मावत' का तमिल ट्रेलर और पोस्टर

जैसा की आप जानते हैं 25 जनवरी को संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म पद्मावत रिलीज होने की तैयारी कर चुकी है. हालांकि इस फिल्म पर कई राज्यों में बैन लगा दिया गया है, जाहिर है बॉक्स ऑफिस पर इसका बहुत बड़ा असर होगा। फिल्म 250 करोड़ रुपए लागत में बनी है, लेकिन यह फिल्म इतना भी बिजनेस कर पाएगी, इसमें प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा यहां पद्मावत पर पहले ही बैन लग चुका है, ऐसे में भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है कि इन राज्यों में फिल्म की रिलीज की जाए. यह तो आने वाला समय बताएगा की सुप्रीम कोर्ट भंसाली की किस तरह मदद कर सकता है, लेकिन फिलहाल बैन के बावजूद फिल्म पद्मावत का तमिल पोस्टर और ट्रेलर रिलीज किया गया है.

https://twitter.com/filmpadmaavat/status/953553155500986368

जैसा कि आप देख सकते हैं, फिल्म के पोस्टर में दीपिका पादुकोण दिखाई दे रही है. वहीं इसका ट्रेलर भी धमाकेदार है. इस ट्रेलर को देखकर यह पता चलता है कि तमिल भाषा के अन्य कलाकारों से इसकी डबिंग कराई गई है. साथ ही कुछ नए दृश्य इसमें जोड़े गए हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद बड़ी संख्या में लोग इसे देख रहे हैं.

https://twitter.com/deepikapadukone/status/953545076940197888

हालांकि साउथ के राज्यों में इस फिल्म को लेकर कोई बैन या कोई खिलाफत दिखाई नहीं दे रही. ऐसे में हैदराबाद, तमिलनाडु, मद्रास, बेंगलुरु में यह अच्छा बिजनेस कर सकती हैं. बता दे फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive