By  
on  

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की लव स्टोरी ! स्कूल में हुई दोस्ती.... एक बिज़नेस पार्टी में एक दूसरे को किया प्रोपोज़ अब जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहा है ये जोड़ा

Mukesh Ambani के घर फिर से शहनाइयां बजने की तैयारी शुरू हो गई है. 10 अप्रैल 1995 को जन्मे उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी का रोका राधिका मर्चेंट के साथ हुआ था। अनंत रिलायंस ग्रुप में न्यू एनर्जी कारोबार (Reliance New Energy Business) की कमान संभाल रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द दोनों सात फेरे ले सकते हैं। 10 अप्रैल 1995 को जन्मे अनंत अंबानी रिलायंस ग्रुप में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पिता मुकेश अंबानी ने अनंत को रिलायंस के न्यू एनर्जी कारोबार  (Reliance New Energy Business) की कमान सौंपी है। फिलहाल, वे रिलायंस 02C और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी (Reliance New Solar Energy) के डायरेक्टर हैं। 
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की लव स्टोरी 

बहुत कम लोग जानते हैं कि राधिका और अनंत एक दूसरे के बचपन से जानते हैं। हालांकि, शुरुआत में दोनों दोस्त थे। दरअसल राधिका के मशहूर बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों एक ही सोशल सर्कल से आते हैं। दोनों काफी समय बाद एक दूसरे को पार्टनर के रूप में चुना। साल 2018 में दोनों की एक रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। दोनों ने सगाई से पहले तक रिलेशनशिप को लेकर कोई बयान नहीं दिया था।
अनंत अंबानी ने भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से ही अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। उन्होंने अपनी अपनी ग्रेजुएशन यूएस में ब्राउन यूनिवर्सिटी से की थी। इसके बाद से अंनत रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, राधिका ने अपनी हाइर एजुकेशन न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से की है। 

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की सगाई हो चुकी है। हालांकि, अंबानी परिवार की तरफ से शादी से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं है। इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। राधिका और अनंत की शादी काफी ग्रैंड होगी और तमाम फेमस लोग शादी में पहुचेंगे। 

अंजलि मर्चेंट बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट और उनकी पत्नी शैला मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन मर्चेंट एनकॉर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन हैं, जबकि शैला मर्चेंट फार्मास्युटिकल कंपनी की प्रबंधक निदेशक हैं। अंजलि मर्चेंट मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं, लेकिन उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई में पूरी की है। उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है। अंजलि ने मैसाचुसेट्स के वेलेस्ले में बॉबसन कॉलेज से विज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने इंग्लैंड के लंदन बिजनेस स्कूल से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया है। 

अंजलि मर्चेंट एनकोर फार्मास्युटिकल की निदेशक हैं। इसके साथ-साथ वो खुद का बिजनेस भी चलाती हैं। वो ड्राईफिक्स कंपनी की सह-संस्थापक हैं। उनकी कंपनी हेयर स्टाइलिंग और हेयर ट्रीटमेंट से जुड़ा काम करती है। 

Recommended

PeepingMoon Exclusive