By  
on  

76th Indian Army Day पर जारी हुआ ऋतिक और दीपिका पादुकोणे कि Fighter का धमाकेदार ट्रेलर, पाकिस्तान पर कहर बनकर बरसेगा इंडियन फाइटर जेट 

आखिरकार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर की पहली झलक टीजर के रुप में सामने आ गई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ट्रेलर में एक्शन एक्शन और एक्शन के साथ रोमांस भी नजर आया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। तीन मिनट के इस ट्रेलर में दमदार एरियल एक्शन देखने को मिला। ऋतिक रोशन के हर एक डायलॉग में दोस्ती और देशभक्ति का जज्बा नजर आया है। वहीं दीपिका पादुकोण की एक्टिंग काफी दमदार लगी। इस फिल्म की कहानी भारत पर पाकिस्तान द्वारा किए गए टेररिस्ट अटैक पर आधारित है जिसमें कई सारे जवान मारे जाते हैं और फाइटर्स इसका बदला लेते हैं।

फाइटर दिखा दमदार एक्शन
सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे। फिल्म में पावर-पैक एक्शन देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिल गई है। ट्रेलर में दीपिका और ऋतिक विमान से टॉप गन एक्शन करते दिखाया दे रहे हैं। पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे दीपिका और ऋतिक की कैमिस्ट्री सोशल मीडिया सुर्खियां बटोर रही है।

ट्रेलर में दिखाया जाता है कि इंडियन एयर फोर्स की स्पेशल यूनिट - एयर ड्रैगन्स खतरों का सामना करते हुए देश की सुरक्षा के मिशन पर निकलते हैं। पैटी का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन टेररिस्ट के छक्के उड़ाते हुए कहते हैं, 'POK का मतलब है पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर...तुमने ऑक्यूपाई किया है मालिक हम हैं। तुझ जैसे टेररिस्ट की वजह से अगर हम बदतमीजी पर उतर आए तो तुम्हारा हर मोहल्ला IOP बन जाएगा...इंडिया ऑक्यूपाइड पाकिस्तान।'

पुलवामा हमला और कैप्टन अभिनन्दन कि याद दिलाती है फिल्म 
पुलवामा अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद हवाई संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान ने एफ-16 फाइटर जेट को मार गिराया था। इसी साल 3 नवंबर को उन्हें प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन की जिम्मेदारी दी गई थी। 27 फरवरी 2019 को हुए हवाई संघर्ष में अभिनंदन वर्धमान ने मिग-21 एयरक्राफ्ट पर सवार होने के बाद भी एफ-16 फाइटर जेट मार गिराया था।

इसके बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स की ओर से उनके विमान पर हमला किया गया था, जिसमें वह पीओके में जा गिरे थे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि अगले ही दिन पाकिस्तान ने उन्हें रिहा कर दिया था। भारत के कूटनीतिक दबाव के बाद पाकिस्तान ने उन्हें सकुशल वाघा बॉर्डर पर छोड़ा था। मिग-21 एयरक्राफ्ट काफी पुराने हैं और उस पर सवार होने के बाद भी अत्याधुनिक फाइटर जेट F-16 को मार गिराने को लेकर अभिनंदन वर्धमान की जमकर तारीफ की गई थी और वह नेशनल हीरो के तौर पर सामने आए थे।

इस ऑपरेशन के दौरान अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर स्थित 51 स्क्वैड्रन का हिस्सा थे और पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब देने के लिए उन्होंने उड़ान भरी थी। भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारत पर हमले की कोशिश की थी, जिसका करारा जवाब भारत ने दिया था। इसी दौरान अभिनंदन वर्धमान पीओके में मिग-21 से गिर गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

Recommended

PeepingMoon Exclusive