रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) के बाद एक और रामायण बनने जा रही है। इस रामायण का निर्देशन दंगल फेम डाइरेक्टर नितेश तिवारी करने जा रहे हैं। ख़बरों कि मानें तो नितेश द्वारा बनाई जा रही रामायण में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाएंगे। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता बनेंगी। वहीं साउथ सुपरस्टार यश दस सिर वाले रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबर ये भी थी कि 'रामायण' में सनी देओल की एंट्री हो सकती है। सनी देओल ने 'गदर 2' से पूरी इंडस्ट्री में 'गदर' मचा दिया था लेकिन असली 'गदर' तो अब होने वाला है। उन्हें जिस रोल के लिए चुना गया है वह पावरफुल किरदार है जिसके लिए सनी देओल से बेहतर कोई नहीं हो सकता।
अब खबर है कि फिल्म इसी साल मार्च में फ्लोर पर जाएगी। नितेश तिवारी की 'रामायण' में अब लारा दत्ता की एंट्री हो गई। उनके अलावा 'एनिमल' की सक्सेस एंजॉय कर रहे 'बॉबी देओल' को भी अप्रोच किया गया है।
कैकेयी बनेंगी लारा
फिल्म में कैकेयी का रोल निभाने के लिए लारा दत्ता से बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि 'नितेश तिवारी ऐसे एक्टर्स को लेना चाहते हैं जो रामायण के किरदारों को निभाने में सक्षम हों। उनका मानना है कि लारा दत्ता राजा दशरथ की पत्नी कैकेयी की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। यह एक महत्वपूर्ण किरदार है। लारा नितेश तिवारी की फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं।'
कुंभकर्ण बनकर सोते रहेंगे बॉबी
'रामायण' तीन हिस्सों में होगी। पार्ट वन में लारा की भूमिका काफी बड़ी होगी। वह मार्च में पहले शेड्यूल में रणबीर कपूर के साथ शूटिंग शुरू कर सकती हैं। कैकेयी को छोड़कर अन्य रोल की कास्टिंग चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, नितेश तिवारी और उनकी टीम कुंभकर्ण के रोल में बॉबी देओल को लेना चाहते हैं। हालांकि अभी तक उन्हें एक्टर की ओर से जवाब नहीं मिला है। सूत्र ने कहा, 'बॉबी के जवाब का इंतजार है। वह फिल्म करेंगे या नहीं इस पर अगले 2 महीनों में फैसला करेंगे। एनिमल की सक्सेस के बाद बॉबी के पास कई प्रोजेक्ट हैं। आने वाले महीनों में वह इनमें से चुनाव करेंगे।'
सीता के रोल के लिए इस एक्ट्रेस को चुना गया
बता दें कि नितेश तिवारी की फिल्म में रणबीर कपूर राम की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं कथित तौर पर सीता के किरदार के लिए एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना गया है। इससे पहले सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट का नाम चर्चा में था, लेकिन डेट्स इश्यू की वजह से ऐसा हो न पा रहा है। ऐसे में आलिया की जगह रामायण में सीता के रोल के लिए साई पल्लवी की एंट्री हो गई। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। नितेश तिवारी की रामायण के 2024 के मिड में फ्लोर पर जाने की पॉसिबिलिटी हैं।