दिवंगत टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या मामले में आरोपी बनाये गए शीजान खान जेल से बहार आ चुके हैं। शीज़ान अपने तरीके से अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड को याद भी करते रहते हैं। कई बार शीज़ान ने कविता के ज़रिए भी अपना दर्द बयान कर चुके हैं। अब शीज़ान ने तुनिषा शर्मा के आत्महत्या की मामले में अहम खुलासे किए हैं। शीज़ान का आरोप है कि बेवजह उन्हें बलि का बकरा बनाया गया। जो कुछ भी हुआ उसका सिर्फ मीडिया ट्रायल कराया गया। लेकिन अब तुनिषा शर्मा के परिवार के लिए उसके आत्महत्या कि लड़ाई को आधे में ही छोड़ दिया है। अब वो इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाते।
शीज़ान ने ये खुलासे हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है। शीज़ान ने बताया है कि तुनिषा की साइड से कोई भी शख्स सुनवाई में शामिल होने नहीं आता है। एक्टर ने खुलासा किया है कि हर तारीख पर अकेले जाते हैं लेकिन तुनिषा की तरफ से कोई भी कोर्ट नहीं पहुंचता। हर तारीख पर वो कोर्ट जाते हैं 4 से 5 बजे तक अपना पूरा दिन हाई कोर्ट में ही बिता देते हैं। फिर भी उनकी तरफ से उनका कोई वकील तक नहीं आता मानों जैसे सामने वाले इंटरेस्टेड ही न हों। शीजान खान का कहना है कि अब तुनिषा शर्मा के परिवार के लिए सच की लड़ाई बेहद फीकी पड़ गई है।
इतना ही नहीं एक्टर ने इस इंटरव्यू के दौरान एक और शॉकिंग खुलासा किया है। शीज़ान ने इस इंटरवियु में खुलासा किया है कि उनसे कुछ पेपर्स पर साइन करवाए गए जिसकी वजह से वो अब तुनिषा शर्मा के बारे में कुछ भी नहीं लिख सकते। इसी वजह से शीजान खान ने तुनिषा की डेथ एनिवर्सरी पर कुछ भी नहीं लिखा था। इन कागजों पर उनके साइन लेने का मकसद ये था कि सामने वाली पार्टी को ऐसा लगता था कि शीजान खान सिम्पथी और फेम हासिल करना चाहते हैं। जिसकी वजह से उन्होंने एक्टर से पेपर्स साइन करवाए और अब वो न तो तुनिषा शर्मा का नाम ले सकते हैं और न ही उनकी कोई फोटो शेयर कर सकते हैं।
इस हादसे के बाद उनकी और उनके परिवार की जिंदगी पूरी तरह से पलट गई है। उनको अब ऐसा महसूस करवाया जाता है कि वो खुशियां नहीं मना सकते और उनके पास ये सब करने का हक ही नहीं है। वो सोशल मीडिया पर भी किसी सेलिब्रेशन का पोस्ट शेयर नहीं कर सकते जबकि सामने वाले अपने कुत्ते तक का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शीजान खान को ऐसा लगने लगा है जैसे उनसे और उनके परिवार से एक नॉर्मल लाइफ जीने का हक छीन लिया गया है।
शीजन को आज 70 दिन बाद रिहा किया गया, उन्हें 69 वे दिन जमानत मिली थी। शीजान खान की बहन शफाक नाज ने यह खबर देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया, वहीं फलक नाज ने 'अल्हम्दुलिल्लाह' के साथ एक इंस्टाग्राम कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया। जेल से निकलते हुए शीजान ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की। जब मीडिया ने उनसे बात करने की कोशिश की तो उनकी बहन ने कहा कि 70 दिन जेल में रहा, 70 घंटे तो दे दीजिए हम अपनी बात रखेंगे।
शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने पहले मीडिया को बताया, "सच्चाई की जीत हुई है क्योंकि लड़का निर्दोष है। हमने प्राथमिकी रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसकी सुनवाई 9 मार्च को होगी और हमें उम्मीद है कि वहां भी हमें न्याय मिलेगा।' पुलिस ने गिरफ्तारी की अपनी शक्ति का दुरुपयोग किया है, जो एक आधार है जिसका उल्लेख हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी याचिका में किया है।"