जब-जब आपको लगता है कि बिहार को आप समझ गए हैं, तब-तब बिहार आपको झटका देता है....महारानी 2 का ये डायलॉग सिर्फ एक लाइन मात्र नहीं है, ये कोई वास्तविकता की दुनिया से दूर किसी दूसरी दुनिया का कथन भी नहीं, ये तो बिहार की राजनीति का मिजाज है, वो मिजाज जिसने सत्ता में आने और सत्ता से जाने का खेल कई बार रचा है. बिहार की रगों में एक ऐसी राजनीति दौड़ती है जहां पर सही मायनों में वोट के लिए रिश्ते टूटते हैं, रिश्ते बनते हैं और 'दाग' तो हमेशा से ही अच्छे रहे हैं. बिहार का यही अध्याय महारानी 2 के जरिए हमारे बीच आ गया है. पहले सीजन में घोटाले वाली राजनीति दिखाने वाली महारानी इस बार गुंडाराज, मंडल-कमंडल की राजनीति से रूबरू करवाने आई है.
नए सीज़न के टीज़र के बारे में बात करने से पहले थोड़ा पीछे चलते हैं. .भीमा भारती (सोहम शाह) बिहार का मुख्यमंत्री था. पिछड़ी जाति से आता है, इसलिए एक अलग ही जनाधार का धनी और राजनीति के हमेशा केंद्र में रहने वाला शख्स. राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं बढ़ती हैं तो दुश्मनों की संख्या भी कुछ ज्यादा हो जाती है. वहीं दुश्मन भीमा पर हमला करवा देते हैं और जनाब को बिहार की गद्दी छोड़नी पड़ जाती है. अब गद्दी तो छोड़ते हैं लेकिन सत्ता की चाभी अपने पास रखते हैं, सीएम अपनी ही 'अनपढ़' बीवी रानी भारती (हुमा कुरैशी) को बना देते हैं.
सेकेंड सीजन...भीमा भारती जेल में कैद है, रानी भारती सीएम कुर्सी संभाल रही है. लेकिन गुंडाराज बढ़ता जा रहा है, अराजकता चरम पर पहुंच गई है. एक मशहूर मॉडल का बलात्कार हो जाता है, स्थानीय विधायक ही उसकी हत्या भी करवा देता है. इसी घटना के केंद्र में रहकर महारानी की ये वाली कहानी आगे बढ़ती है. कहने को ये सिर्फ एक जुर्म की दास्तां होती है, लेकिन इसी के इर्द-गिर्द बाकी कई दूसरी घटनाएं होती हैं. दागी राजनीति पर चोट, पुलिस और नेताओं के बीच होने वाली सांठगांठ और धर्म का एक अलग ही रंग.
अब सीज़न 3 की कहानी उससे भी कहीं आगे की है. टीजर की बात करें तो, इसकी शुरुआत एक जेल से होती है, जिसमें रानी यानी हुमा कुरैशी बंद हैं. टीजर में हुमै कहती सुनाई दे रही हैं कि, जब हम चौथी फेल थे तो आप सबकी नाक में दम कर दिए थे. ग्रेजुएट हो जाएंगे तो क्या होगा आप सबका....इसके बाद रानी हाथों में हथकड़ी लगाए जेल की वेन से बाहर निकलती नजर आ रही हैं. हाथ में हथकड़ी के साथ ही रानी किताब पकड़े हुए सभी को नमस्कार करती दिखाई दे रही हैं.
टीजर में, हुमा का किरदार काफी जबरदस्त लग रहा है. वह कहती हैं, जब वह सिर्फ चौथी पास थी, तो उन्होंने उन सभी को परेशान किया था, तो बस कल्पना करें कि जब वह अपनी शिक्षा पूरी कर लेगी तो वह क्या करेंगी. टीजर को शेयर करते हुए सोनी लिव ने लिखा, परीक्षा की तैयारी है जारी फिर आ रही है #महारानी!...अब टीजर आउट!#MaharaniS3 जल्द ही @sonylivindia पर स्ट्रीम होगी...#MaharaniOnSonyLIV
सुभाष कपूर और नंदन सिंह द्वारा लिखित मनोरंजक कहानी में हुमा कुरेशी, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह जैसे उत्कृष्ट कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.