साउथ सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू जब भी फिल्मी पर्दे पर आते हैं, तो ऐसी तबाही लाते हैं, जिसमें हर फिल्म की हालत खराब हो जाती है। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।। ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गुंटूर कारम बॉक्स ऑफिस पर मैरी क्रिसमस, हनुमैन और धनुष की केप्टन मिलर सहित कई अन्य फिल्मों के साथ रिलीज हुई थी। चार दिन के अन्दर ही महेश बाबू की इस फिल्म ने इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।
फिल्म में महेश बाबू रफ एंड टफ अवतार दिख रहा है। वह राउडी हैं और तमाम सीन में हाथ में बीड़ी लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म के लिए स्मोकिंग सीन करना महेश बाबू के लिए काफी मुश्किल था। इसके बारे में उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया है।
महेश बाबू की मानें तो वह धूम्रपान को प्रमोट नहीं करते, लेकिन फिल्म की जरूरत के मुताबिक उन्हें ये करना पड़ा। इसका उनकी हेल्थ पर बुरा असर भी हुआ। महेश बाबू ने बताया की शूटिंग के लिए उन्हें बीड़ी पीनी पड़ी और इससे उन्हें माइग्रेन का दर्द हुआ। बाद में डायरेक्टर श्रीनिवास ने उन्हें आयुर्वेदिक बीड़ी लाकर दी, जिसके सहारे महेश बाबू ने फिल्म की शूटिंग पूरी की।
महेश बाबू का कहना है कि वह स्मोकिंग नहीं करते और न इसका प्रमोशन करते। उन्होंने जो बीड़ी पी वो लॉन्ग की पत्तियों से बनी थी। इससे पहले जो साधारण बीड़ी पीते हुए वो शूट कर रहे थे उससे उन्हें माइग्रेन का दर्द उठ गया था। बाद में उन्हें बिना टोबैको वाली बीड़ी दी गई।
आपको बता दें कि महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 41.3 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने 13.55 करोड़ कमाये, तीसरे दिन 14.05 करोड़, चौथे दिन 14.01 करोड़, पांचवें दिन 10.95 करोड़ और छठे दिन 5.64 करोड़ कमाये। फिल्म ने छह दिनों में कुल 99.59 करोड़ का बिजनेस किया है। इस फिल्म के साथ महेश बाबू ने दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है।