By  
on  

Sachin-Sara Deepfake वीडियो: हरकत में आई मुंबई पुलिस सारा-सच‍िन तेंदुलकर डीपफेक वीडियो मामले में दर्ज हुआ मामला, कई लोगों से भी पूछताछ 

Sara Tendulkar Reaction on Deepfake Photos: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें कई मैचों के दौरान स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया था। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतती हैं। कुछ दिन पहले सारा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते हुए फैंस से विनती की है कि वो इसका गलत इस्तेमाल ना करें। 

इसी बीच सारा के पापा और महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कुछ दिन पहले डीप फेक का शिकार हो गए थे। इसके लिए सचिन एक वीडियो जारी कर इसके बारे में सबको सतर्क किया था। सचिन ने उस वीडियो को अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर करते हुए बताया कि वायरल हो रहा वीडियो फेक है। हालांकि, इसपर अब मुंबई पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। 

दरअसल, सचिन तेंदुलकर के पीए रमेश परदे ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की। जिसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई। बता दें कि आईपीसी की धारा 500 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में वह एक एप का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। सचिन ने वीडियो पोस्ट करते हुए बताया था कि वीडियो में सचिन तेंदुलकर की आवाज को डब करके AI की मदद से फेक वीडियो बनाया गया है। एफआईआर के बाद गेम का प्रमोशन करने वाली कंपनी मुंबई पुलिस के शिकंजे में फंस सकती है। कुछ दिन पहले सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर भी डीप फेक का शिकार हो गई थी। वह एआई जेनेरेटेड फोटो में शुभमन गिल के साथ नजर आ रही थी। 

ट्विटर पर नहीं है सारा का अकाउंट?
सारा तेंदुलकर ने आगे बताया कि X (पहले ट्विटर) पर उनका कोई अकाउंट है ही नहीं। उन्होंने लिखा, ''एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ खाते स्पष्ट रूप से मेरा प्रतिरूपण करने और लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाए गए हैं। मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है और मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे अकाउंट को देखेगा और उन्हें निलंबित कर उसपर एक्शन लेगा। मनोरंजन कभी भी सच्चाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए। आइए ऐसे संचार को प्रोत्साहित करें जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो।''
खबर से जुड़ी 3 अहम बातें 
डीपफेक का शिकार हुईं सारा तेंदुलकर 
सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द और बताया सच 
ट्विटर पर नहीं है सारा का अकाउंट?

Recommended

PeepingMoon Exclusive