दक्षिण भारत की बड़ी एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म 'अन्नपूर्णानी' के निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। इस मामले में फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी। 'अन्नपूर्णानी' में भगवान राम के खिलाफ विवादास्पद संवादों को लेकर नेटफ्लिक्स के कार्यालय के बाहर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और फिल्म को मंच से हटाने की मांग की थी। अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए माफ़ी मांग ली है। फिल्म 'अन्नपूर्णानी' को लेकर मचे बवाल के बीच एक्ट्रेस नयनतारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखकर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'जय श्रीराम, 'मैं ये नोट बेहद भारी मन से लिख रही हूं। मेरी फिल्म 'अन्नपूर्णानी' ना सिर्फ एक फिल्म है बल्कि ये फिल्म लोगों को अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट भी करती है। हम इस फिल्म के जरिए समाज को एक पॉजिटिव मैसेज देना चाहते थे, लेकिन अनजाने में हमने कुछ लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाई है।।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'मेरा या मेरी टीम का ऐसा कोई मक्सद नहीं था कि हम लोगों को तकलीफ पहुंचाए। मैं खुद भी एक ऐसी इंसान हूं जो भगवान में विश्वास करती है। मैंने जिन लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, उन सभी से माफी मांगना चाहती हूं।'
ओटीटी से हटी 'अन्नपूर्णानी'
बहरहाल, फिल्म में भगवान राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की 'अन्नपूर्णानी' को ओटीटी से हटा दिया है।