फिल्म 'एनिमल' के को-प्रोड्यूसर सिने1 स्टूडियो ने टी-सीरीज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें फिल्म के ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। अब दिल्ली हाईकोर्ट ने टी-सीरीज को समन जारी किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को फिल्म ‘एनिमल’ की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने को लेकर समन जारी किया है। फिल्म के सह-निर्माताओं में से एक सिने1 स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड ने Animal की ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया था, जिसपर कोर्ट की तरफ से नेटफ्लिक्स और निर्माताओं को समन जारी किया गया है।
ये मुकदमा टी-सीरीज के खिलाफ दायर किया गया है, जिसमें फिल्म को किसी भी स्ट्रीमिंग या सैटेलाइट प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से रोकने का निर्देश देने की मांग की गई है। जस्टिस संजीव नरूला ने मुकदमा स्वीकार करने के बाद बचाव पक्ष को समन जारी करते हुए लिखित बयान दाखिल करने का समय दिया है। उन्होंने कहा है, “लिखित बयान के साथ, बचाव पक्ष को एक हलफनामा भी दाखिल करना होगा। बिना लिखित बयान को रिकॉर्ड पर नहीं लिया जाएगा।”
आपको बता दें कि रणबीर कपूर की ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की। ‘एनिमल’ ने कुल 915.53 करोड़ का बिजनेस किया है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म जनवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली थी, लेकिन इसे लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
फिल्म को टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियो ने मिलकर प्रोड्यूस किया था। लेकिन अब को-प्रोड्यूसर सिने 1 स्टूडियो ने ही इस फिल्म की ओटीटी रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने टी-सीरीज पर उनका हिस्सा न देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। सिने1 का दावा है कि फिल्म के प्रोफिट में उनका 35% हिस्सा था, लेकिन उन्हें ये नहीं मिला है।