श्रीरामजन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्साहित पार्श्व गायक सोनू निगम ने कहा कि वह खुद को खुशनसीब समझते हैं कि उन्हे इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का साक्षी बनने का मौका मिला है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आये सोनू ने रविवार रात कहा, “निसंदेह यह एक बहुत ही भावुक क्षण है। मुझे खुशी है कि दुनिया में जहां भी सनातन धर्म है, वहां खुशी और उत्साह है। यह बहुत अच्छा लगता है कि हम यह देख पा रहे हैं। भगवान ने हमें उस कालखंड में जन्म लेने के लिए चुना है जिसमें ऐसा भव्य आयोजन हो रहा है।”
उन्होंने कहा, “मैं उन भाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिन्हें निमंत्रण मिला है। करोड़ों की संख्या में रामभक्त हैं जो इस कार्यक्रम को लेकर कल दीवाली मनायेंगे। मैने भी यहां आने से पहले अपने घर को झालरों से सजाया है।” विपक्ष के कुछ नेताओं द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण अस्वीकार करने और बाद में दर्शन करने की दलील पर उन्होंने कहा “ राजनीति के लिहाज से वे पूरी तरह सही है। अगर वे यहां आते हैं तो भी उन्हे शर्मिंदगी होगी और नहीं आते हैं तो भी उनके लिये मुश्किल होगी। वास्तव में यह कहा जाये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें शह-मात दे दी है।”
अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बस चंद घंटे बाकी बचे हैं। भव्य राम मंदिर के लिए दुनियाभर के भक्तों में उत्साह और दीवानगी है। राम मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है। नए राम मंदिर (Ram Mandir) को फूलों से सजाया जा चुका है। 500 से ज्यादा सालों के इंतजार के बाद आखिरकार अब रामलला अपने टेंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई जाने-माने लोग शामिल हो रहे हैं।