By  
on  

 तेजा सज्जा ने भगवान् राम के चरणों में अर्पण किया .....राम मंदिर के लिए ‘हनुमान’ ने दिया तगड़ी रकम, जानें किस स्टार ने किया कितना योगदान

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बस चंद घंटे बाकी बचे हैं। भव्य राम मंदिर के लिए दुनियाभर के भक्तों में उत्साह और दीवानगी है। राम मंदिर रोशनी से जगमगा रहा है। नए राम मंदिर (Ram Mandir) को फूलों से सजाया जा चुका है। 500 से ज्यादा सालों के इंतजार के बाद आखिरकार अब रामलला अपने टेंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे। सब अपने अपने तरीके से भगवान राम के चरणों में कुछ न कुछ न्योछावर कर रहे हैं।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम मंदिर निर्माण के लिए कई बॉलिवुड स्टार्स ने योगदान दिया है। 2024 में आई तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। हनुमान फिल्म की टीम ने भी राम मंदिर के विकास के लिए करोड़ों रुपये दान किए हैं। इस फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ की टीम ने कुछ दिन पहले राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए फंड दान देने का वादा किया था। टीम ने वादा किया था बॉक्स ऑफिस पर बिकने वाले हर टिकट से 5 रुपए अयोध्या राम मंदिर की ग्रोथ के लिए दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीकेंड में फिल्म को उम्मीद से ज्यादा का फायदा हुआ है। जिसके बाद इसने अयोध्या राम मंदिर के लिए 2,66,41,055 का दान दिया है। वे पहले ही फिल्म के प्रीमियर के दौरान बेचे गए 2,97,162 टिकटों में से ₹14,85,810 का चेक दान कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने राम मंदिर के लिए अच्छा दान दिया है, इनमें एक नाम अक्षय कुमार का भी है। अक्षय कुमार ने राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ा फंड दान दिया है, हालांकि उन्होंने कितना फंड दिया है, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। बॉलीवुड ही नहीं साउथ के एक्टर पवन कल्याण ने भी राम मंदिर के लिए 30 लाख रुपए दान दिया थे।
मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों में मुकेश खन्ना, गुरमीत चौधरी, हेमा मालिनी, अनुपम खेर समेत कई एक्टर्स का नाम शामिल है, जिन्होंने मंदिर के लिए अच्छा-खासा फंड दिया है। राम मंदिर आयोजन के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी आमंत्रित किया गया है। बता दें, रजनीकांत, रामचरण, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट सहित कई सेलिब्रेटीज को समारोह के लिए इनवाइट किया गया है।

प्राण-प्रतिष्ठा में नहीं शामिल होगें ये स्टार्स
कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर मोहन बाबू और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी इस आयोजन में नहीं जा रहे हैं।

Recommended

PeepingMoon Exclusive