अयोध्या। 500 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज अयोध्या में रामलला पधारने वाले हैं। पूरे देश में दिवाली जैसा माहौल है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारे भी शिरकत करेंगे। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए सेलेब्स अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं। जो नहीं पहुंचे वो अपने अपने तरीके से देशवासियों को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों जॉर्डन में अपनी फिल्म ' बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग पर व्यस्त हैं। लेकिन फिर भी दोनों का दिल यहाँ अयोध्या में लगा है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने एक वीडियो शेयर कर लोगों को राम मंदिर के उद्घाटन के लिए बधाई दी है।
खिलाड़ी कुमार को भी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इनवाइट किया गया था। बता दें कि उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ा दान भी दिया था। हालांकि, वह इस ऐतिहासिक पल के साक्षी नहीं बन पाएंगे। वहीं दूसरी तरफ, टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ और पूरे परिवार को भी उद्घाटन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। टाइगर भले ना गए हो लेकिन उनके पिता जैकी श्रॉफ राम नगरी पहुंच चुके हैं।
अक्षय कुमार ने हीरोपंती स्टार के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दोनों भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से पहले बधाई देते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत अक्षय ने जय सिया राम कहकर की। फिर आगे वह कहते हैं- ‘आज का दिन पूरी दुनिया में बसे रामभक्तों के लिए बहुत बहुत मायने रखता है’। उन्होंने आगे कहा- ‘कई सालों के इंतजार के बाद ये दिन आया है जब रामलला अपने घर अयोध्या में, भव्य राम मंदिर में आ रहे हैं’। फिर टाइगर ने कहा- “हम सबने बचपन से इसके बारे में काफी कुछ सुना है लेकिन इस दिन को होते हुए देख पाना और जी पाना बहुत बड़ी बात है। और हम इंतजार कर रहे हैं उस घड़ी का जब हम सब दीप जलाकर भगवान राम का उत्सव मना पाएंगे”।
वीडियो खत्म करते हुए अक्षय कुमार ने कहा- “हम सबकी तरफ से आपको और आपके परिवार को इस पावन दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। जय श्री राम”।