By  
on  

पेरिस हाउते कॉउचर वीक में अनन्या पांडे ने किया डेब्यू ! ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखाया कातिलाना अंदाज- VIDEO वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने चल रहे पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 (Paris Haute Couture Week) में जाने-माने डिजाइनर राहुल मिश्रा (Rahul Mishra) के लिए रैंप वॉक किया. अनन्या पांडे डिजाइन के लिए शो स्टॉपर बनी और अपने लुक से सबका ध्यान खींचा. अनन्या ने बटरफ्लाई सीव ड्रेस पहनकर रैंप पर वॉक किया. अनन्या ने काले रंग की मिनी ट्यूब ड्रेस पहनी हुई थी, जिसपर आगे की तरफ गोल्डन और सिल्वर वर्क था. अब अनन्या इंटरनेशनल रैम्प डेब्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रैंप वॉक करते हुए अनन्या एक शॉर्ट ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. एक्ट्रेस के ड्रेस का मेन अट्रैक्शन टाइगर मॉथ के हाथ से बने गोलाकार मूर्तिकला ड्रेस थी. उनके रैंप वाॉ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी इंस्टाग्राम पर फैशन शो की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की है, जिसका एक वीडियो अनन्या अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में तान्या ने लिखा- हैलो बेबी गर्ल, कॉउचर की दुनिया में आपका स्वागत है अनन्या पांडे. पेरिस कॉउचर वीक में राहुल मिश्रा!!!'

इस ड्रेस के साथ ही अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने हाथों में एक गोल जाली भी थामी हुई थी, जिसपर तितलियां बनी हुई थीं. ऐसा लग रहा था कि यह जाली अनन्या पांडे की ड्रेस के साथ ही जुड़ी हुई है. अनन्या पांडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने रैंप वॉक की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं और बताया हैं कि उन्होंने पेरिस हाउते कॉउचर वीक 2024 में जाने-माने डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए वॉक किया है.

सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का पेरिस में रैंप वॉक करने का यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए ऐसा भी कहा जा रहा है कि अनन्या पांडे पेरिस हाउते कॉउचर वीक में रैंप वॉक करने वाली सबसे कम उम्र की बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं.

अपने कलेक्शन 'सुपरहीरोज' के लिए, राहुल मिश्रा ने इंसेक्ट किंगडम और उन लोगों से प्रेरणा ली है, विलुप्त होने के कगार पर हैं. राहुल मिश्रा ने अपने कलेक्शन के बारे में कहा, ''अपने कंफर्ट जोन से निकलकर मैं एक बार फिर पीछे मुड़कर उन लोगों की ओर देखता हूं, जो मुझसे पहले यहां आ चुके हैं. मैं न केवल कीटों के साम्राज्य की सुंदरता या जीवंतता की सराहना करना चाहता हूं, बल्कि हम कीटों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और भय की मूल धारणा से आने वाली भावनाओं को कैसे महसूस करते हैं, इसके प्रति हमारी पूरी कंडीशनिंग/शिक्षा को भी चुनौती देना चाहता हूं.''

Recommended

PeepingMoon Exclusive