By  
on  

जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति से भरी Fighter देखकर इंडियन एयरफोर्स बैंड ने सिम्फनी बनाकर फाइटर को किया सलाम!

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फैंस पहली बार स्क्रीन पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकेण की केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म को गणतत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी स्टारकास्ट भी फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से जुटी हुई है।  रिलीज से पहले दिल्ली में इंडियन एयरफोर्स के लिए फिल्म 'फाइटर' की ख़ास स्क्रीनिंग रखी गई थी , जहां इंडियन एयरफोर्स और सेना के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे थे। दिल्ली में हुए इस स्क्रीनिंग में फिल्म के अभिनेता ऋतिक रोशन, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी शामिल हुए।

ऋतिक रोशन ने बुधवार सुबह एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें इंडियन एयरफोर्स बैंड फिल्म के एक गाने 'स्पिरिट ऑफ फाइटर' पर परफॉर्म कर रहे हैं। आईएएफ बैंड ने राउजिंग रेंडिशन' के लिए ड्रम, सैक्सोफोन, बांसुरी, वायलिन, इलेक्ट्रिक गिटार जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स का इस्तेमाल किया है।

आईएएफ बैंड ने फिल्म के प्रीमियर के लिए अपनी भावना व्यक्त की है और एरियल एक्शन ड्रामा के बैकग्राउंड स्कोर के लिए सिम्फनी तैयार करके एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट किया है। इसे शेयर करते हुए क्रिएटर्स ने कैप्शन में लिखा है, 'वह धुन जो आसमान में गूंजती है। हम इंडियन एयरफोर्स बैंड ने वंदेमातरम, स्पिरिट ऑफ फाइटर, फाइटर की पावरफुल रेंडिशन देकर दिलों को एक करने से सम्मानित महसूस कर रहे हैं।'

ऋतिक रोशन ने इस वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है, 'इंडियन एयरफोर्स बैंड की स्पिरिट ऑफ फाइटर थीम की 'राउजिंग रेंडिशन' आसमान में गूंज रही है। इसकी धुन हमारे हार्टबीट को बढ़ा रही है। सचमुच एक सम्मान। वन्दे मातरम। फाइटर।'

'फाइटर' की कास्ट में दीपिका, रितिक और अनिल कपूर के अलावा करण सिंह ग्रोवर भी शामिल हैं। इनके अलावा अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और तलत अजीज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिद्धार्थ आनंद की निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी, 2024 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Recommended