By  
on  

Kriti Sanon को यूएई सरकार ने एक ख़ास तोहफे से नवाज़ा, इस पहले बॉलीवुड के इन एक्टर्स को भी मिला है सम्मान गोल्डन

बॉलीवुड सितारे शाहिद कपूर और कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों एक्टर अलग-अलग जगह यात्रा भी कर रहे हैं. इसी दौरान शाहिद और कृति को कैजुअल लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' 9 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसमें अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी हैं. फिल्म एक इंसान (शाहिद कपूर) और एक रोबोट (कृति सेनन) की प्रेम कहानी है, और उनके शादी करने का फैसला करने के बाद पैदा होने वाले भ्रम की कहानी है. फिल्म में कृति के किरदार का नाम सिफ्रा है, जिसका मतलब सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन है. 

इस बीच कृति सेनन के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) को बॉलीवुड एक्ट्रेस के केटेगरी में प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा से सम्मानित किया गया है. एक्ट्रेस अब शाहरुख खान जैसी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म हस्तियों की श्रेणी में शामिल हो गई हैं, जिन्हें पहले यह सम्मान मिला था. ईसीएच डिजिटल के सीईओ इकबाल मार्कोनी से कृति सेनन को यह गोल्डन वीजा मिला.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

कृति ने इसका शुक्रिया अदा करते हुए एक्ट्रेस ने अपनो सोशल मीडिया पर लिखा- यूएई गोल्डन वीज़ा प्राप्त करना सम्मान की बात है. दुबई का मेरे दिल में एक विशेष स्थान है और मैं इसके जीवंत सांस्कृतिक परिदृश्य का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं.'

कृति सैनन से पहले, शाहरुख खान और परिवार, संजय दत्त, सानिया मिर्जा, बोनी कपूर और बच्चे अर्जुन, जान्हवी, खुशी और अंशुला कपूर, संजय कपूर, वरुण धवन, रणवीर सिंह, कमल हासन, मोहनलाल, ममूटी सहित कई हस्तियों को ये सम्मान मिल चुका है. इनके अलावा दुलकर सलमान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, सुनील शेट्टी, नेहा कक्कड़, फराह खान, सोनू सूद, टोविनो थॉमस और अमला पॉल को भी यह वीजा दिया गया था.

आपको बता दें कि 2019 में एई द्वारा पेश की गई गोल्डन वीजा प्रणाली लंबी अवधि के निवास वीजा की सुविधा देती है, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना और उनके 100 प्रतिशत स्वामित्व के साथ यूएई में रहने, काम करने, व्यापार और अध्ययन करने में सक्षम बनाया जाता है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive