By  
on  

'काली बनेगा विभीषण' रणबीर कपूर 'Ramayan' में विभीषण एक और नाम तय, साउथ के इस एक्टर के साथ कुछ मुद्दों रुकी है बात 

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) के बाद एक और रामायण बनने जा रही है। इस रामायण का निर्देशन दंगल फेम डाइरेक्टर नितेश तिवारी करने जा रहे हैं। ख़बरों कि मानें तो नितेश द्वारा बनाई जा रही रामायण में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाएंगे। साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता बनेंगी। वहीं साउथ सुपरस्टार यश दस सिर वाले रावण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। फिर खबर आई है कि फिल्म इसी साल मार्च में फ्लोर पर जाएगी। नितेश तिवारी की 'रामायण' में अब लारा दत्ता की एंट्री हो गई। उनके अलावा 'एनिमल' की सक्सेस एंजॉय कर रहे 'बॉबी देओल' को भी रामायण में अहम किरदार में होंगे। लेकिन बॉबी ने इस खबर को गलत कहा है।

अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर की 'रामायण' में साउथ के सुपरस्टार विजय सेतुपति की भी एंट्री हो सकती है। वो विभीषण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसपर नितेश या उनकी टीम की ओर से अबतक कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है। 

ख़बरों कि मानें, पौराणिक फिल्म 'रामायण' के लिए 'जवान' में काली का किरदार निभा चुके और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति को अपनी फिल्म में एक बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नितेश तिवारी ने साउथ स्टार विजय सेतुपति को अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रामायण' में रावण के छोटे भाई 'विभीषण' का किरदार अदा करने के लिए अप्रोच किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में 'रामायण' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने विजय सेतुपति से मुलाकात की थी और उन्हें अपनी स्क्रिप्ट सुनाई थी, जिसे सुनकर विजय सेतुपति काफी इम्प्रेस हुए हैं और उन्होंने रणबीर कपूर संग इस फिल्म को करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अभी तक ये फिल्म साइन नहीं की है। ऐसी अफवाह है कि मूवी में लारा दत्ता 'कैकेयी' और सनी देओल मूवी में 'हनुमान' का किरदार अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।

खबरों कि मैंने तो, रणबीर कपूर 'राम', साई पल्लवी 'सीता', यश 'रावण' और डायरेक्टर नितेश ने विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को अप्रोच किया है। अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो जल्द ही डायरेक्टर अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। 

Recommended