By  
on  

श्री श्री रव‍ि शंकर ने 'पद्मावत' देख कहा, 'रानी पद्मिनी को खूबसूरत श्रद्धांजलि'

संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म 'पद्मावत' को हरियाणा, गुजरात, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान से सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटा द‍िया है, लेकिन उसके बाद भी धमकियों का स‍िलस‍िला जारी है. इन सब से परे फ‍िल्‍म मेकर संजय लीला भंसाली ने बेंगलुरू में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर के लिए इस फिल्म के ल‍िए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी.

यह स्‍क्रीन‍िंग 15 जनवरी को बेंगलुरू के आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में रखी गई. अध्‍यात्‍मिक गुरु ने संजय लीला भंसाली की मौजूदगी में यह फ‍िल्‍म देखी और खूब तारीफ की. इसके साथ ही उन्‍होंने दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणव‍ीर सिंह के किरदार में कुछ व‍िवादित नहीं है. यह फिल्‍म राजपूतों के सम्‍मान को दिखाती है और यह रानी पद्मिनी को दी गई एक खूबसूरत श्रद्धांजलि है. इसके साथ उन्‍होंने कहा कि लोगों को 'पद्मावत' का जश्‍न मनाना चाहिए और इस फिल्‍म पर गर्व करना चाहिए.

हाल ही में पद्मावत की रिलीज डेट 25 जनवरी को तय कर दी गई थी. वही संजय लीला भंसाली का कहना है कि पद्मावत का रिलीज होना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है. इस कहानी पर मैं कई दिनों से काम कर रहा था, जो राजपूत राजाओं की कहानी आपको बताता है. मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस फिल्म का शुरुआत से ही सपोर्ट किया है.’

बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive