By  
on  

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया एक फिल्म के लिए कितनी मिलती है फीस, 10 करोड़ से कम में आज कोई काम नहीं करता 

बुढ़ाना जैसे छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई में आकर नाम कमाने वाला एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कई दीवाने हैं. नवाजुद्दीन पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. लेकिन उन्हें फेम बहुत देर से मिला. नवाज ने फिल्मों में कई छोटे रोल निभाए. किसी फिल्म में वो चोर बने तो किसी में वेटर तो किसी में उनकी उन्हें पीड़ित के रूप में देखा गया. सालों तक उन्होंने मेहनत की और बॉलीवुड में अपना मुकाम हासिल किया. अब पहली बार नवाज़ ने अपनी कमाई को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वो एक फिल्म के लिए कितना और कैसे चार्ज करते हैं.

हाल ही में अनफ़िल्टर्ड बाय समदीश के साथ बातचीत में नवाज़ुद्दीन से पूछा गया आप लगभग कितना पैसा कमाते हैं?. एक्टर ने कहा, 'वह खूब कमाते हैं.' जब होस्ट ने पूछा, '10 करोड़ या उससे ज्यादा?नवाउद्दीन ने कहा, 'उसके आस-पास ही.' इसके बाद यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी फीस को लेकर निर्माताओं से बातचीत करते हैं?.

नवाज ने जवाब दिया, 'मैं बहुत अधिक बातचीत नहीं करता हूं. इंडस्ट्री आपको वह देती है जिसके आप हकदार हैं. यदि आप बातचीत करते हैं, तो वे आपसे पूछेंगे 'क्या आप इतनी फीस के योग्य हैं.'

नवाजुद्दीन ये भी बताया कि, 'वह कुछ फिल्में सिर्फ पैसा कमाने के इरादे से करते हैं, ताकि वह बिना कोई पैसा लिए कुछ फिल्में कर सकें।' उन्होंने कहा, 'मैं यहां तक ​​कहता हूं कि मैं पैसे के लिए ऐसा कर रहा हूं ताकि मैं 'मंटो' जैसी फिल्में फ्री में कर सकूं.\

अभिनेता ने एक बार पहले खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्मों में छोटे रोल करना बंद कर दिया है. नवाजुद्दीन ने कहा था कि अगर उन्हें 25 करोड़ रुपये भी ऑफर किए जाएं तो भी वह छोटा रोल नहीं करेंगे. उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा था,”इस इंडस्ट्री में अपने करियर में मैंने कई फिल्मों में काम किया है, जहां मैंने छोटी-छोटी भूमिकाएं कीं। और मेरा काम पूरा हो गया है.अब तो आप मुझे 25 करोड़ भी देंगे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करुंगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive