अगर भारत डोकलाम के मुद्दे को चीन से दूर करने की कोशिश कर रहा है, तो हमारा सुझाव है आमिर खान एक अच्छी कड़ी साबित हो सकते हैं. चीन में सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड कलाकारों में से एक आमिर खान साल 2015 के बाद से दो बार चीन का दौरा कर चुके हैं.
आमिर ऐसा मानते हैं कि रहन-सहन और संस्कृति के मामले में भारत और चीन के लोगों में बहुत समानताएं हैं. दोनों देशों का बहुत पुराना इतिहास होने के साथ-साथ वहां विभिन्न संस्कृतियां एकसाथ देखने को मिलती हैं. दोनों देशों के लोग अपने जीवन में परिवार को बहुत महत्वपूर्ण मानते हैं.
आमिर ने चीनी संवाद समिति सिन्हुआ से कहा, 'चीन में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और भारतीय प्रतिभाओं को मिलकर एक फिल्म बनानी चाहिए. मुझे विश्वास है कि यह शानदार रहेगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं भारत और चीन के सृजनात्मक लोगों के बीच सहयोग देखना चाहूंगा. वे ऐसी कहानी बनाएं जिसे दोनों देशों में पसंद किया जाए.' उन्होंने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों में घनिष्टता बढ़ेगी. भारतीय दर्शकों के लिए चीनी कलाकारों और प्रतिभाओं को देखने का अनुभव शानदार होगा.
आमिर खान की हालिया फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' शुक्रवार को चीन में रिलीज होने वाली है. उन्होंने कहा कि 'दंगल' में उनका बहुत गंभीर किरदार था जबकि 'सीक्रेट सुपरस्टार' में उनका किरदार एंटरटेन करने वाला है.
आपको बता दें कि आमिर की फिल्म 'दंगल' को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. 'दंगल' ने 2017 में चीनी बॉक्स ऑफिस पर आश्चर्यजनक रूप से 19 करोड़ डॉलर का व्यवसाय किया था. आमिर ने कम फिल्में करने के बारे में कहा कि उनका आधा समय फिल्मों को और आधा समय समाजसेवा में जाता है.