By  
on  

'Kalki 2898 AD' Trailer Review: प्रभास के लिए डूबते को तिनके का सहारा बनेंगे अमिताभ और दीपिका, हिंदी ट्रेलर देख चकरा जाएगा दिमाग

इंडिया की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का टीजर और पोस्टर आने के काफी पहले से ही फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. ये फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. 600 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बर्बाद हो चुकी भविष्य की दुनिया पर आधारित है. इस साई-फाई फिल्म का ट्रेलर देखते ही ये याद जरूर आता है कि ऐसा हमने कई बार हॉलीवुड फिल्मों में देखा हुआ है।

3 मिनट और 3 सेकेंड का ये ट्रेलर साई-फाई फिल्म की अवधारणा बनता है। जहां 80-90 के दशक से ही ऐसी फिल्में बनती आ रही है. फिल्म धुएं और धूल से भरी ऐसी दुनिया को दिखाती है, जहां शायद युद्ध के बाद से सब कुछ तबाह हो चुका है। 3 मिनट का ये ट्रेलर आपको 10 सेकंड के लिए भी एक्ससिटिंग नहीं लगेगा। अगर आप हिंदी ट्रेलर देख रहे है तो सावधान हो जाइये क्यूंकि डबिंग में आवाज़ बहुत ही खराब और बनावटी लग रही है।

फिल्म के लीड रोले में हैं प्रभास हैं जिन्होंने एक के बाद एक फ्लॉप फ़िल्में दी हैं। और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तो इनका रिकॉर्ड कुछ ज्यादा ही ख़राब रहा है। पिछले साल इनकी सालार फिल्म आयी थी जो हिंदी फ्लॉप साबित हुई थी। इसके अलावा अगर बात करें पिछले कुछ सालों में आयी साई-फाई फिल्मों की तो उनका रिकॉर्ड भी कुछ अच्छा नहीं था। गनपथ से लेकर बड़े मियां छोटे मियां तक सभी फ़िल्में फ्लॉप ही थीं।

अगर बात करें प्रभास की पिछली फिल्मों की तो बाहुबली के बाद इन्होने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। 2019 में साहो आयी थी जो की फ्लॉप थी। हिंदी ऑडियंस में तो फिल्म की ऐसी तैसी हो गयी थी। इसके बाद राधे श्याम तो बहुत बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी। आदिपुरुष का हाल तो हम सब जानते ही हैं की कैसे ऐसी की तैसी हुई थी।

अब 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास के लिए डूबता को तिनके का सहारा के तौर पर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणे को भी फिल्म में एहम रोल में रखा गया है। आपको बता दें की फिल्म 27 जून को पैन इंडिया के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अब देखना ये होगा की क्या ये फिल्म प्रभास की किस्मत बदल देती है या नहीं।

 

 

 

 

Recommended