संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत अब जल्द ही रिलीज होनेवाली है. हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया हैं. ऐसे में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई कि इन राज्यों में भी फिल्म रिलीज की जाए. अब खबर आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों से बैन हटाने का आदेश जारी कर दिया है.
कहा जा रहा था कि फिल्म की रिलीज डेट अक्षय कुमार की पैडमैन से क्लैश होनेवाली थी, लेकिन अक्षय ने पद्मावत टीम का साथ दिया और पैडमैन की रिलीज आगे कर दी. अब बारी थी पद्मावत टीम के नतमस्तक होने की.
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/954367903813521408
https://twitter.com/shahidkapoor/status/954354645626847232
https://twitter.com/deepikapadukone/status/954369734019108864
हाल ही में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका ने सोशल मीडिया के जरिये अक्षय को धन्यवाद दिया है. बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.
25 जनवरी को रिलीज होने के बाद संजय लीला भंसाली की ये फिल्म कितने गुल खिलाएगी, ये तो वक्त ही बताएगा.