By  
on  

'पैडमैन' में इस्‍तेमाल हुई अक्षय कुमार की साईकिल इस तरह करेगी महिलाओं की मदद

बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी अक्षय कुमार हमेशा ऐसी पॉवरफुल फिल्मों के साथ परदे पर आते हैं जिनमें एक सोशल मैसेज भी होता है. अक्षय ने फिल्‍म 'पैडमैन' में सोशल एक्ट‍िविस्ट अरुनाचलम मुरुगनानथम की भूमिका निभाई है. वे हर जगह अपनी साइकिल लेकर चलते हैं. डीएनए की खबर के मुताबि‍क अब अक्षय इस साइकिल को नीलाम कर इससे मिली राशि को 'पॉपुलेशन फर्स्ट' नाम के एनजीओ को देंगे, ताकि जरूरतमंद महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाया जा सके.

ये संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र में काम करता है. संगठन 101 गांवों के लिए काम करता है. अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने इस संगठन के काम से प्रभावित होकर इसे मदद करने का फैसला लिया है.

अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने फ‍िल्‍म की रिलीज डेट ख‍िसकाने के लिए शुक्रवार प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की, जिसमें ये बताया गया है कि ‘पैडमैन’ ने ‘पद्मावत’ के ल‍िए र‍िलीज डेट खिसका ली है. अक्षय कुमार ने बताया, ‘मैंने ये फैसला संजय लीला भंसाली के कहने पर लि‍या. हम कर फ‍िल्‍मफेयर के रिहर्सल पर मिले उन्‍होंने कहा मैं अगर अपनी फ‍िल्‍म की रि‍लीज डेट को ख‍िसका लूं, मैंने हामी भर दी. हम सब एक परिवार की तरह हैं. मैं बहुत अच्‍छे समझता हूं कि संजय की ये फ‍िल्‍म ‘पद्मावत’ बहुत समय से विवादों में चल रही है. फ‍िल्‍म में सबके बहुत पैसे लगे हुए हैं. हमारी इंडस्‍ट्री एक फैमली है. मैं भंसाली जी को लुड लक कहता हूं.’

आपको बता दें कि प‍िछले द‍िनों एक्ट्रेस और राइटर ट्विंकल खन्ना पूर्व टीवी एक्ट्रेस और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और भाजपा की नेता मेनका गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बारे में ट्विंकल ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मासिक धर्म की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दो संवेदनशील और प्रखर मंत्री स्मृति ईरानी और मेनका गांधी से मुलाकात हुई. स्मृति ईरानी ने भी इस बारे में अपने अकाउंट पर ट्वीट किया.

https://twitter.com/mrsfunnybones/status/943348367865901056

बता दें, फिल्म का निर्देशन आर.बल्कि कर रहे हैं और अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्म की निर्माता हैं. ‘पैडमैन’ ट्विंकल के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म हैं. सूत्रों की मानें तो ‘मिसेज फनी बोनस’ के बाद लेखिका ने अपने उपन्यास के 10 चैप्टर लिख लिए थे. वे अपने कॉलम के लिए रिसर्च कर रही थी और उसी दौरान उन्हें अरुणांचलम की कहानी के बारे में पता चला. नॉवेल छोड़ उन्होंने सैनिटरी मैन की स्टोरी पर काम करना शुरू कर दिया. ट्विंकल उस पर एक छोटी सी फिल्म बनाना चाहती थी लेकिन अक्षय और बाल्की ने इस पर फीचर फिल्म बनाने का फैसला किया.

Recommended

PeepingMoon Exclusive