“सो जा रि मुनिया”, हाए ओए, हांजी और प्रेम पुजारी जैसे प्रसिध्द संगीत के जनक यानी लिरिसिस्ट सिद्धांत कौशल का नया गाना आया है। इस बार सिद्धांत ने धर्मा प्रोडक्शंस और सिख्खिया एंटरटेनमेंट की इंडिया की सबसे वाइलेंट फिल्म “किल” का गाना लिखा है जिसका नाम है “निकट”। आपको बता दें कि “निकट” 29 जून को रीलीज कर दिया गया है जिसको रेखा भारद्वाज ने अपनी मधुर आवाज़ दी है। रिलीज के एक दिन बाद ही गाना पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ। ऐसे में हमनें सिद्धांत से उनके गाने “निकट” और फिल्म को लेकर विस्तृत बात की। कैसे बना पूरा गाना ये जानने के लिए पढ़िए पूरा इंटरव्यू…
“निकट” जैसा शब्द कैसे आया दिमाग में? क्या प्रोसेस था गाना बनने का ?
मैं अपने इस गाने का क्रेडिट दो म्यूजिक डायरेक्टर्स को देना चाहूंगा। एक हैं हरून और दूसरी गेविन। हम तीनों का कॉर्डिनेशन बहुत ही अच्छा है और ये दोनों ही इस गाने के कंपोजर हैं। मुझे हरून का कंपोजिशन बहुत ही पसंद है। जब ये गाना मेरे पास आया तो हरून ने मुझे कहा कि एक रोमांटिक गाना बनाना है। ये एक लड़की का गाना होगा जो एक लड़के से बेइंतहां प्यार करती है। मुझे याद है पहली कुछ लाइन्स हैं जो कोरस पर अटकी हुई थी। वो अंदर स्टूडिओ में बैठा हुआ था मैंने उसको बोला कि भाई मैं थोड़ी देर खिड़की पर बैठा हुआ हूं अगर कुछ आता है तो सोचता हूं। मुझे आधा घंटा हो गया और कुछ आ ही नहीं रहा है दिमाग में। फिर हरून ने कॉफी बनाई और हम पी रहे थे। एकदम से मेरे दिमाग में आया कि कुछ ऐसा भी तो हो सकता है गाना कि "निकट तेरे आइयां, सजन लाइयां लाइयां"। इतना बोलते ही हरून का तुरंत रिएक्शन आया कि भाई एक बार गा कर देखते हैं कि कैसा लग रहा है। और ऐसे ही गाना बन गया और गाना वर्क कर रहा था हमारे लिए। फिर क्या हुआ कि धर्मा के म्युजिक सुपरवाइजर अजीम दयानी की असिस्टेंट मेघा को हमने गाना भेजा। सामने से मेघा का कॉल आया और उनको गाना बहुत ही अच्छा लगा और साथ ही अजीम को भी गाना बहुत अच्छा लगा। वो कहते हैं कि यार ये कितना बढ़िया गाना है। और ऐसे ही ये गाना आगे बढ़ा। फाइनली अब लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है।
गाने का नाम निकट कैसे पड़ा और किसने रखा ये नाम ?
मैं एक बार फिर से अजीम का नाम लेना चाहूंगा क्योंकि अजीम आज इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक हैं। उनका एक तरीका है कि उनको पता है कि क्या चलेगा और क्या नहीं। वो दर्शकों की नब्ज पकड़ लेते हैं। अगर बताऊं कि गाने का नाम कैसे पड़ा तो मैंने गाने का टाइटिल रखा था "लाइयां लाइयां" पर अजीम की देन है निकट। क्यूंकि अजीम को लगता है कि निकट शब्द बहुत ही फ्रेश है और लोगों को कनेक्ट भी जल्दी करेगा। और ऐसे ही बना किल फिल्म का ये गाना।
धर्मा के साथ काम करना कैसा होता होता है ? और आप धर्मा म्युजिक के कितने बड़े फैन हैं ?
मैं धर्मा के म्युजिक का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं चाहता हूं कि कभी ऐसा दिन आए कि मैं करण सर के लिए उनकी किसी फिल्म के सारे गाने लिखूं। मैं धर्मा के लिए पूरी तरह से काम करने को तैयार हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे एक फिल्म के सभी गाने मिले। मतलब अगर एक फिल्म में अलग-अलग लिरिसिस्ट हैं तो वो ठीक है पर एक ही लिरिसिस्ट है तो वो सोने पर सुहागा हो जाता है। तो मैं चाहता हूं कि ऐसा कुछ हो।
आने वाले प्रोजेक्ट्स क्या हैं? और क्या किसी फिल्म का पूरा एल्बम मिला?
मैं अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की ज्यादा जानकारी तो नहीं दे सकता हूं लेकिन इतना कहना चाहूंगा कि हां बहुत से नए प्रोजेक्ट्स हैं जिनपर काम चल रहा है। आदित्य धर की एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है "धूम धाम"। इस फिल्म के मैंने सारे ही गाने लिखें हैं। आदित्य धर जिहोंने उरी और आर्टिकल 370 बनाई है। अच्छा एक्सपीरियंस था उनके साथ काम करने का। आदित्य को मैं भाई बोलता हूं। मुझे लगता है कि अबतक का बेस्ट जैमिंग सेशन रहा है उनके साथ।