बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की चीन में बहुत बड़ी फैन फोलोइंग है. 2016 में आई आमिर की फिल्म 'दंगल' ने चीन में रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. अब शुक्रवार को चीन में रिलीज हुई 'सुपर सीक्रेट' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.
फिल्म ने पहले ही दिन 76 लाख डॉलर कमाए हैं, जबकि ‘दंगल’ की कमाई 23.5 लाख डॉलर रही थी. इन जादुई आंकड़ों की वजह से यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म है.
एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट एम.के. सुरेंदर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर पर शेयर की. उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि मूवी-टिकटिंग वेबसाइट माओयान प्रोजेक्ट ने सीक्रेट सुपरस्टार का लाइफटाइम रेवेन्यू 8.4 करोड़ डॉलर का अनुमान लगाया है यानी 540 करोड़ रु. इस तरह आमिर खान और जायरा वसीम की ये फिल्म चीन जबरदस्त धमाल करने जा रही है.
https://twitter.com/SurendharMK/status/954369547817041921
https://twitter.com/SurendharMK/status/954380418467287040
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी ट्वीट कर जानकारी साझा की.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/954563707022929920
हाल ही में आमिर ने चीनी संवाद समिति सिन्हुआ से कहा, ‘चीन में कई प्रतिभाशाली कलाकार हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और भारतीय प्रतिभाओं को मिलकर एक फिल्म बनानी चाहिए. मुझे विश्वास है कि यह शानदार रहेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मैं भारत और चीन के सृजनात्मक लोगों के बीच सहयोग देखना चाहूंगा. वे ऐसी कहानी बनाएं जिसे दोनों देशों में पसंद किया जाए.’ उन्होंने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों में घनिष्टता बढ़ेगी. भारतीय दर्शकों के लिए चीनी कलाकारों और प्रतिभाओं को देखने का अनुभव शानदार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘दंगल’ में उनका बहुत गंभीर किरदार था जबकि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में उनका किरदार एंटरटेन करने वाला है.
आपको बता दें कि आमिर की फिल्म ‘दंगल’ को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. ‘दंगल’ ने 2017 में चीनी बॉक्स ऑफिस पर आश्चर्यजनक रूप से 19 करोड़ डॉलर का व्यवसाय किया था.