By  
on  

'पद्मावत' के गाने 'घूमर' में अब नहीं द‍िख रही दीपिका पादुकोण की कमर

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ में महारानी पद्मावती की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के डांस ‘घूमर’ में बड़ा बदलाव किया गया है. इस पर नौ घंटे की बहस के बाद फैसला लिया जा सका था. ये बदलाव के लिए फिल्म को आसानी से एडिट करना भी संभव नहीं था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘घूमर’ गाने के जिन हिस्सों में दीपिका की कमर दिख रही है उसे कम्पयूटर ग्राफिक्स के जरिए छिपाया गया है. इन स‍ीन को महारानी पद्मावती की छवि के विपरीत पाया गया है, जिसके बाद इस गाने में जरूरी बदलाव करने की बात कही गई थी.

ये है गाने का पुराना वर्जन...

https://www.youtube.com/watch?v=dl6NMEUQRPk

आपको बता दें कि करणी सेना जैसे कई राजपूत संगठन इस गाने के विरोध में उतर आए. यहां तक कि मेवाड़ का राजघराने भी फिल्म के साथ-साथ इस गाने पर आपत्ति‍ जताई. विरोध पर उतरे कई संगठनों ने घूमर गाने के विरोध में कहा कि राजघराने की रानि‍यां इस तरह सबके सामने नहीं नाचती हैं और इस तरह कमर दिखाकर नाचना तो और भी शर्मसार है. इन संगठनों ने मेकर्स पर ये आरोप लगाया कि इस तर‍ह के गाने के जरिए वह चितौड़ की महारानी पद्मावती का अपमान कर रहे हैं. इन संगठनों ने इतिहास से छेड़छाड़ करने और उनकी विरासत का अपमान करने का आरोप लगाया.

गाने का नया वर्जन...

https://www.youtube.com/watch?v=6cKErCWrb44

बता दें कि फिल्म में पद्मावती के किरदार के इस डांस पर करणी सेना और शाही परिवार सवाल उठा चुका है. उनका कहना है कि राजपूत स्त्र‍ियां इस तरह नृत्य नहीं करती हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive