शूटिंग के समय से ही विवादों में रही 'पद्मावती' से होने वाली 'पद्मावत' पर सुप्रीम कोर्ट के बैन हटाने के बाद भी गुजरात में इस फिल्म को नहीं दिखाया जाएगा. गुजरात में मल्टीप्लेक्स संचालकों ने राज्य के थिअटरों में फिल्म पद्मावत की रिलीज न करने की घोषणा की है.
गुजरात मल्टीप्लेक्स असोसिएशन के निदेशक राकेश पटेल ने शनिवार को एएनआई से कहा कि राज्य के मल्टीप्लेक्स संचालकों ने गुजरात में फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन ना करने का फैसला किया है. फिल्म को लेकर लोगों के बीच गुस्से का माहौल है. हममें से कोई भी इस गुस्से के कारण कोई नुकसान नहीं सहना चाहता है. मल्टीप्लेक्स असोशिएशन के इस ऐलान के बाद यह साफ हो गया है कि गुजरात में फिल्म पद्मावत के रिलीज होने की स्थिति में इसे सिर्फ सिंगल स्क्रीन थिअटर्स में ही दिखाया जा सकेगा.
https://twitter.com/ANI/status/954620847733575680
राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में फिल्म को पूरी तरह बैन कर दिया था. ऐसे में फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और गुहार लगाई कि इन राज्यों में फिल्म रिलीज की जाए. अब खबर आई है कि सुप्रीम कोर्ट ने इन राज्यों से बैन हटाने का आदेश जारी किया हैं.
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.