फिल्म कलाकार अक्षय कुमार ने शनिवार को ऑनलाइन पोर्टल 'भारत के वीर' के आधिकारिक गीत को लॉन्च करते हुए बताया कि इस पोर्टल की सहायता से अब तक 12.93 करोड़ रुपये अर्जित हुए हैं. इस गीत को लिखने, संगीत देने और गाने वाले कैलाश खेर इससे पहले 'स्वच्छ भारत अभियान' और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' जैसी सरकारी पहलों में सहयोग कर चुके हैं.
अक्षय कुमार ने शनिवार को ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी.
https://twitter.com/akshaykumar/status/954627985302261761
उन्होंने लिखा, 'हमारे सैनिकों का जितना आभार व्यक्त किया जाए कम है. हम आज तक 12.93 करोड़ रुपये जमा करने में सफल हुए हैं. 'भारत के वीर' गीत को समर्थन देने यहां आए लोगों को धन्यवाद. इस मंच के लिए राजनाथ सिंह जी का विशेष धन्यवाद."
https://twitter.com/akshaykumar/status/954628621091659776
इस ऑनलाइन पोर्टल को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अक्षय कुमार ने पिछले वर्ष 9 अप्रैल को लॉन्च किया था. इसका लक्ष्य 1 जनवरी 2016 से देश के लिए शहीद हुए अर्धसैनिक बल के जवानों के परिजनों की आर्थिक सहायता करने के लिये रुपये जुटाना है.