By  
on  

2018 के ऑस्कर नॉमिनेशंस अनाउंस करेंगी प्रियंका चोपड़ा,शुरु की रिहर्सल

पिछले दो सालों से अकेडमी अवॉर्ड्स का हिस्सा बन रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 2018 के ऑस्कर नॉमिनेशंस भी अनाउंस करेंगी.इस बात की इनफार्मेशन अकेडमी अवॉर्ड्स ने अपने ऑफिशियल पेज पर प्रियंका की रिहर्सल करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए दी.

इस तस्वीर में प्रियंका ब्लैक और सिल्वर ऑउटफिट में रिहर्सल करती दिख रही हैं.गौरतलब है कि ये नॉमिनेशन अनाउंसमेंट मंगलवार यानी 23 जनवरी को किये जायेंगे.प्रियंका के अलावा,रोजरी डॉसन और मिशेल रॉड्रिग्ज भी इस इवेंट में हिस्सा लेंगे जिनके रिहर्सल के दौरान की फोटोज भी ऑफिशियल पेज पर शेयर की गयी हैं.

रिहर्सल करते हुए मिशेल.

रिहर्सल के दौरान रिबेल विल्सन

रिहर्सल के दौरान रोजरी डॉसन

आपको बता दें कि ऑस्कर अवॉर्ड की घोषणा 4 मार्च 2018 को होनी है.इस बार ऑस्कर अवॉर्ड्स का 90वां साल है.पिछले साल भी प्रियंका चोपड़ा इसका हिस्सा बनी थीं.उन्होंने रेड कारपेट पर अपने जलवे दिखाये थे और वर्ल्ड मीडिया में छा गई थीं.

priyanka oscar

ऑस्कर रेड कारपेट पर प्रियंका डिजाइनर राल्फ एंड रूसो के गाउन में नजर आईं थीं.सिल्वर और व्हाइट पर्ली गाउन में दिखीं प्रियंका ने अपने लुक को न्यूड लिपस्टिक, साइड पार्टेड हेयर स्टाइल और डायमंड ज्वैलरी से कम्पलीट किया था. प्रियंका का यह लुक सेक्सी होने के साथ-साथ बेहद एलिगेंट भी था और इसे काफी तारीफें भी मिली थीं.

Author

Recommended