By  
on  

चीन को भा गए आमिर खान, 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' ने महज 3 तीन दिन में की ताबड़तोड़ कमाई

फ‍िल्‍म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' चीन में धमाल मचा रही है. इस फ‍िल्‍म ने 'दंगल' को भी पीछे छोड़ द‍िया है. फिल्‍म ने पहले ही दिन 76 लाख डॉलर कमाए हैं, जबकि ‘दंगल’ की कमाई 23.5 लाख डॉलर रही थी.

फिल्‍म ने 3 द‍िन में 174.10 की बेहतरीन कमाई की है. फिल्म ने पहले ही दिन 43 करोड़ 53 लाख रुपए की कमाई की थी और दूसरे दिन इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़े आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म चीन में भारत से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है और आपको बता दें कि फिल्म का चीन में अब तक का कुल कलेक्शन 174 करोड़ 10 लाख रुपए हो चुका है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/955304824047677440

आमिर खान चीन में बॉलीवुड का एक लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं. हाल ही में आमिर ने कहा था कि चीनी और भारतीय प्रतिभाओं को एक फिल्म में काम करते देखना एक मजेदार अनुभव होगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत और चीन के सृजनात्मक लोगों के बीच सहयोग देखना चाहूंगा. वे ऐसी कहानी बनाएं जिसे दोनों देशों में पसंद किया जाए.’ उन्होंने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों में घनिष्टता बढ़ेगी. भारतीय दर्शकों के लिए चीनी कलाकारों और प्रतिभाओं को देखने का अनुभव शानदार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘दंगल’ में उनका बहुत गंभीर किरदार था जबकि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में उनका किरदार एंटरटेन करने वाला है.

आपको बता दें कि सीक्रेट सुपरस्टार जी स्टूडियोज, आकाश चावला और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में कश्मीर की जायरा वसीम प्रमुख भूमिका में हैं. उन्होंने इसमें इंसिया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सपना गायिका बनना है. सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर 2017 को देश में रिलीज हुई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive