By  
on  

आखिरकार करणी सेना ने स्वीकार किया भंसाली का न्योता, 'पद्मावत' देखने के लिए हुए तैयार

फिल्म पद्मावती को लेकर जारी महासंग्राम रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी के मिलने के बावजूद करणी सेना ने इसे किसी भी कीमत पर रिलीज ना होने देने का निर्णय ले लिया है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म पर रानी पद्मावती के सम्मान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. जहां एक ओर आम जनता पद्मावत की की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है, वहीं दूसरी ओर करणी सेना का विरोधात्मक रवैया जस का तस बना हुआ है.

हाल ही में खबर मिली थी की संजय लीला भंसाली ने राजपूत नेताओं को पद्मावत देखने का निमंत्रण भेजा था. जिसके बाद राजपूत समाज ने इसे नाटक करार दे दिया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि करणी सेना ने के संरक्षक और अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने भंसाली के न्योते को स्वीकार कर लिया है. कालवी का कहना है कि 'सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले आम जनता की भावना ध्यान का ध्यान नहीं रखा. हमने यह कभी नहीं कहा था कि हम फिल्म नहीं देखेंगे. फिल्म निर्माता ने 1 साल पहले ही हमें आश्वासन दिया था कि फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग कराई जाएगी. अब उन्होंने लिखित रूप से हमें न्योता भेजा है, जिसके लिए हम तैयार हैं.'
 
बता दे भंसाली ने 20 जनवरी को करणी सेना और राजपूत सभा को फिल्म देखने का न्योता दिया था. कालवी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि 'हम करणी सेना के बाकी सदस्यों के साथ फिल्म देखेंगे. करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया कि हमें एक पत्र मिला, जिसमें पद्मावत देखने का हमसे आग्रह किया गया. हालांकि भंसाली को यह लगा होगा कि हम न्योता ठुकरा देंगे, लेकिन हम उनका प्रस्ताव स्वीकार कर चुके हैं. हम रिलीज से पहले पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं और इसके हम जल्द ही निर्णय लेंगे कि हमारी ओर से फिल्म कौन कौन देखेगा.'
 
बता दें कि सोमवार को पद्मावत रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर बड़े शहरों में और देश के कई हिस्सों में तोड़फोड़ हो चुकी है. लेकिन अगर करणी सेना की ओर से इस फिल्म को हरी झंडी मिल जाती है, तो पद्मावत को लेकर यह उत्पात थम सकता है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive