By  
on  

चीन में धमाल मचा रही है 'सीक्रेट सुपरस्‍टार', 4 द‍िन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार

फ‍िल्‍म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' चीन में धमाल मचा रही है. इस फ‍िल्‍म ने 'दंगल' को भी पीछे छोड़ द‍िया है. पहले दो दिन में फिल्म ने लगभग 110.52 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 175 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसके बाद अब फिल्म के 4 दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है. फिल्म ने 4 दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़े आंकड़े साक्षा किए हैं. फिल्म चीन में भारत से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है और आपको बता दें कि फिल्म का चीन में अब तक का कुल कलेक्शन 205 करोड़ 99 लाख रुपए हो चुका है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/955661443285700608

आमिर खान चीन में बॉलीवुड का एक लोकप्रिय चेहरा बन गए हैं. हाल ही में आमिर ने कहा था कि चीनी और भारतीय प्रतिभाओं को एक फिल्म में काम करते देखना एक मजेदार अनुभव होगा.

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत और चीन के सृजनात्मक लोगों के बीच सहयोग देखना चाहूंगा. वे ऐसी कहानी बनाएं जिसे दोनों देशों में पसंद किया जाए.’ उन्होंने यह भी कहा कि इससे दोनों देशों में घनिष्टता बढ़ेगी. भारतीय दर्शकों के लिए चीनी कलाकारों और प्रतिभाओं को देखने का अनुभव शानदार होगा. उन्होंने यह भी कहा कि ‘दंगल’ में उनका बहुत गंभीर किरदार था जबकि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में उनका किरदार एंटरटेन करने वाला है.

आपको बता दें कि सीक्रेट सुपरस्टार जी स्टूडियोज, आकाश चावला और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में कश्मीर की जायरा वसीम प्रमुख भूमिका में हैं. उन्होंने इसमें इंसिया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सपना गायिका बनना है. सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर 2017 को देश में रिलीज हुई थी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive