By  
on  

'फुल्‍लू' डायरेक्‍टर ने अक्षय कुमार पर बोला हमला, जानें क्‍यों हैं नाराज?

जिस दिन से अक्षय कुमार की फिल्म "पैडमैन" की शूटिंग शुरू हुई, तभी से यह फिल्म किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई है. काबिल-ए-तारीफ बात तो यह है कि हर बार इस फिल्म से जुड़ी कोई न कोई रोचक और अच्छी खबर ही ऑडियंस के सामने आई है. भला ऐसा हो भी क्यों न, जब महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं वाले एक 'बोल्ड सब्जेक्ट' को पहली बार खुलकर इतने बड़े लेवल पर उठाया जा रहा है. लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि जब फिल्म अपनी रिलीज़ डेट के करीब आ रही है तो इस पर 'कॉपी करने' का आरोप लगाया जा रहा है.

सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार की यह फिल्म अरुणाचलम मुरुगानंथम नाम के एक शख्स के जीवन पर आधारित है जिसने अपने गांव हिलाओं के लिए कम कीमत पर उपलब्ध होने वाले सैनिटरी पैड्स के लिए एक मशीन का आविष्कार किया. फिल्म के ट्रेलर्स और गानों को तो हर जगह से तारीफ मिल ही रही है लेकिन उनके अलावा तमाम लोग इतने बोल्ड सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने के लिए अक्षय की भी दाद दे रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ फिल्म "फुल्लू" के निर्देशक अभिषेक सक्सेना ने फिल्म "पैडमैन" और सीबीएफसी के खिलाफ सख्त नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि उनकी फिल्म 'फुल्लू' भी मासिक धर्म और उससे जुड़ी स्वच्छता पर आधारित थी जिसको दर्शकों ने बड़ी आसानी से भुला दिया.

डेक्कन क्रॉनिकल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'महिलाओं के मासिक धर्म और मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर आधारित पहली फिल्म थी फुल्लू. पैडमैन की घोषणा होने से पहले ही मेरी फिल्म तैयार थी. मेरे पास सेंसर सर्टिफिकेट भी था. वो फिल्म साल 2015 में ही रजिस्टर हो गयी थी." अभिषेक सक्सेना का दावा है कि सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) ने अक्षय कुमार का पक्ष लेते हुए फुल्लू को पूरी तरह दरकिनार कर दिया. उन्होंने कहा कि, "पैडमैन को सीबीएफसी ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है, जबकि मेरी फिल्म के समय मुझसे कहा गया था कि मासिक धर्म का जो सबजेसट है वो वयस्कों के लिए हैं और उन्होंने मेरी फिल्म को 'एडल्ट' का सर्टिफिकेट दिया. उस 'ए' सर्टिफिकेट कि वजह से ही मुझे काफी नुक्सान उठाना पड़ा था.

अभिषेक के अनुसार वो अपनी फिल्म के जरिये तमाम जनता के साथ साथ स्कूल के बच्चों को भी शिक्षित करना चाहते थे लेकिन 'ए' सर्टिफिकेट की वजह से वो ऐसा न कर सके. "फुल्लू" के प्रोड्यूसर अनमोल कपूर ने भी "पैडमैन" के मेकर्स पर निशाना साधते हुए कहा कि "बीबीसी समेत तमाम एजेंसियां यही कह रही हैं कि मासिक धर्म पर बनने वाली पहली फिल्म पैडमैन है, जबकि यह सरासर गलत है. इस सब्जेक्ट पर बनने वाली पहली फिल्म फुल्लू थी जो कि जून 2017 में रिलीज़ हुयी थी. अब एक तरफ डायरेक्टर आर बाल्की की "पैडमैन" जहां 9 फरवरी को रिलीज होगी, वहीं "फुल्लू" के मेकर्स आगामी 26 जनवरी को टीवी पर होनी फिल्म ब्रॉडकास्ट करने का मन बना चुके हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive