इन दिनों लोगों के बीच वेब सीरीज का चलन बढ़ गया है और इन वेब सीरीज में नए कलाकार अपना हाथ आजमा रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कई सितारे इन वेब सीरीज का हिस्सा बनने के लिए तैयार है. हाल ही में इसका एक नया उदाहरण पेश कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने माने कलाकार माधवन, जो अपनी वेब सीरीज ब्रीद को लेकर दर्शकों के बीच खासे फेमस हो रहे हैं.
माधवन के बाद अब क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम युवराज सिंह भी अभिनय में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. खबर आई है कि युवराज भी वेब सीरीज के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कमर कस चुके हैं. बताया जा रहा है कि युवराज सिंह ऐमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज 'इनसाइड एज सीजन 2' में दिखाई देंगे. मिड डे की एक खबर के अनुसार इनसाइड एज के निर्माताओं के मन में काफी समय से यह बात थी कि इस नयी सीरीज में उन्हें एक असली क्रिकेटर की जरूरत होगी. जिसकी वजह से वेब सीरीज से लोग जुड़ाव महसूस कर सकेंगे. इसके बाद युवराज सिंह से बात कर उनके नाम पर मुहर लगाई जा चुकी है.
बताया जा रहा है कि युवराज सिंह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके पहले सीजन में क्रिकेट के अलग-अलग पहलुओं पर प्रकाश डाला गया था, जिसमें विवेक ओबेरॉय, रिचा चड्ढा और अंगद बेदी जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया था. बता दें कि अंगद बेदी और युवराज सिंह आपस में अच्छे दोस्त हैं, जिसकी वजह से निर्माताओं को युवराज सिंह को मनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं आई. एक सोर्स की माने तो अंगद ने युवराज सिंह को इसके बारे में बताया, जिसके बाद युवराज काफी उत्साहित हुए और उन्होंने हां कर दी. इस सीरीज में युवराज सिंह खुद का ही किरदार निभा सकते हैं.