'पद्मावती' से हुई 'पद्मावत' कड़े विरोध के बाद आखिरकार गुरुवार 24 जनवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म के मंगलवार और बुधवार को स्पेशल शो रखे गए थे. फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स ने अपनी राय रखी और फिल्म की खूब सराहना की. फिल्म देखने के बाद लगभग सभी ने फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ की है. रणवीर सिंह इस फिल्म में खिलजी की भूमिका में हैं.
फिल्म में अपनी तारीफ सुन रणवीर सिंह इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर एक इमोशनल मैसेज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/956198968073089024
रणवीर ने लिखा, 'मैं बेहद खुश हूं. खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मुझे अपनी टीम पर गर्व है. मैं अपने काम पर मिले रिऐक्शन से खुश और संतुष्ट हूं. तारीफ के लिए सभी का शुक्रिया. संजय सर ने यह किरदार देकर मुझे गिफ्ट दिया है जिसके लिए मैं उनका हमेशा आभारी रहूंगा. सर, आई लव यू.
हाल ही में ‘पद्मावत’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली नजर आए.रणवीर और दीपिका हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए. दोनों साथ एंट्री करते दिखाई दिए. दीपिका काफी खुश थी, उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी.
गौरतलब है कि अभिनेता रणवीर सिंह ने ‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले फिल्म में अपने चरित्र अलाउद्दीन खिलजी के विभिन्न अवतारों को प्रदर्शित करने वाले एक कोलाज को साझा करते हुए खिलजी को एक दानव बताया था.
https://twitter.com/RanveerOfficial/status/955271990801248256
रणवीर ने सोमवार सुबह ट्विटर पर कोलाज साझा किया. इसमें रणवीर द्वारा निभाए गए खिलजी के चरित्र की अलग-अलग तस्वीरें हैं.उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘दानव, खिलजी, पद्मावत.’