By  
on  

'देसी गर्ल' प्र‍ियंका को इन विदेशी सामान का चुकाना होगा टैक्‍स

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा व‍िदेशी गिफ्ट की वजह से आयकर विभाग के निशाने पर है. चाहे प्रियंका फिलहाल विदेश में बेव सीरिज 'क्‍वांट‍िको 3' की शूट‍िंग में बिजी प्रियंका को इन व‍िदेशी चीजों का टैक्‍स भरने के ल‍िए देश में आना होगा.

दरअसल, प्रियंका कुछ लग्जरी घड़ी और अन्य सामान को लेकर आयकर के मामले में फंसती दिख रही हैं. प्रियंका का कहना है कि यह लग्जरी चीजें उन्होंने खरीदी नहीं हैं यह उन्हें गिफ्ट में मिली हैं. वहीं इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि भारतीय अधिनियम के तहत प्रियंका को गिफ्ट में भी मिले लग्जरी सामानों पर टैक्स भरना होगा.

https://www.instagram.com/p/BeRh6I2A6z3/?taken-by=priyankachopra

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) ने चार साल पहले प्रियंका के घर आय से अधिक संपति के मामले में छापे मारे थे. उस दौरान प्रियंका ने कहा था कि उनकी एक लग्जरी वॉच और कार उन्हें गिफ्ट में मिली है. इस मामले में पूछताछ के दौरान प्रियंका ने कहा कहा LVMH-TAG वॉच जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये है और टोयोटा प्रिअस कार जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपये है. उन्हें एक कंपनी की तरफ से गिफ्ट के रूप में मिली है. इसे उन्होंने अपनी प्रोफेशनस इनकम से नहीं खरीदा है.

इन कीमती इनकम टैक्स आईटी एक्ट के सेक्शन 28 के तहत आते हैं. इसके तहत प्रियंका को इस पर टैक्स देना होगा. आयकर विभाग ने प्रियंका के इन दलीलों को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय अधिनियम के तहत प्रोफेशनल तौर पर मिले गिफ्ट पर भी उन्हें सरकार को टैक्स चुकाना पड़ेगा. आयकर विभाग का कहना था कि पेशे से हुए किसी भी तरह के फायदे चाहे वो पैसे और चीजें हों उस पर टैक्‍स देना जरूरी है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive