फिल्मों की पायरेसी कोई नया मुद्दा नहीं है. पिछलों कई सालों से चलता आ रहा है. पाकिस्तान में तो इसका काफी बड़ा मार्केट है. सोशल मीडिया के इस दौर में सब लाइव हो जाता है. ऐसे ही कुछ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' के साथ भी हुआ. 25 जनवरी को रिलीज हो गई. रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों ने इसे लाइव देख लिया.
जहां एक तरफ ऐसी खबरें आ रही हैं कि 'पद्मावत' की एडवांस बुकिंग 2400 रुपये तक भी हुई है, वहां एक तरह सोशल मीडिया पर लाइव कर लोगों ने इसका लुत्फ भी उठा लिया है. दरअसल, 'जाटों का अड्डा' करके फेसबुक पर बने इस पेज ने सुबह लाइव कर दिया और विवादों में रही इस फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया. वीडियो में फिल्म ‘पद्मावत’ का लाइव करीब 25 मिनट से ज्यादा देर तक किया गया है. इस लाइव वीडियो को करीब 15,000
लोगों ने अपनी वॉल पर शेयर भी किया. इस वीडियो को देखने वालों की संख्या करीब 3.5 लाख तक पहुंच गई है.
फिल्म के मंगलवार और बुधवार को स्पेशल शो रखे गए थे. फिल्म देखने के बाद क्रिटिक्स ने अपनी राय रखी और फिल्म की खूब सराहना की. फिल्म देखने के बाद लगभग सभी ने फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग की तारीफ की है. रणवीर सिंह इस फिल्म में खिलजी की भूमिका में हैं.
‘श्री राजपूत करणी सेना’ ने मंगलवार को कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को प्रतिबंधित करने की मांग खारिज करने से उन्हें निराशा हुई है. संगठन की चित्तौड़गढ़ इकाई के अध्यक्ष ने दावा किया कि ‘जौहर’ करने के लिए पंजीकरण करा चुकीं 1900 से भी ज्यादा महिलाएं तैयार बैठी हैं.
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राजस्थान और मध्य प्रदेश की फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की याचिका खारिज करने का फैसला करने के बाद संगठन के अगुआ लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा, ‘मुझे यह जानकर दु:ख हुआ कि सर्वोच्च न्यायालय ने जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया है.’ उन्होंने कहा, ‘अब हम जनता की अदालत में खड़े हैं और हमें विश्वास है कि फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करने में वह हमारा समर्थन करेगी.’
बता दें, संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत तीन भाषाओं तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज हुई. सेंसर ने पांच मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है. इस सर्टिफिकेट वाली फिल्में नाबालिग बच्चों को अकेले देखने की अनुमति नहीं है. यह देश की पहली ऐसी हिंदी फिल्म होगी जो IMAX 3D हिंदी में रिलीज होगी.