कंगना रनौत बॉलीवुड में एक टैलेंटेड अदाकारा के रूप में जानी जाती हैं. वे उन्होंने काफी मेहनत, डेडिकेशन और विल पावर के जरिए वह बॉलीवुड पर एक मुकाम पर पहुंच चुकी है और यह उनके लिए आसान नहीं था. हाल ही में अपनी अगली फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग में व्यस्त है.
इन दिनों में बीकानेर में इस फिल्म की शूटिंग कर रही है, जहां मोबाइल कनेक्टिविटी बेहद कमजोर है और शहर वहां से करीब एक घंटा दूर है. इतना ही नहीं वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे मणिकर्णिका टीम बेहद परेशान है. बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड और धुंध के कारण इस फिल्म की शूटिंग में परेशानी तो आ रही है, लेकिन इसके बाद भी कंगना ने शूटिंग रुकने नहीं दी है. वह पूरी तरीके से इस फिल्म को लेकर फोकस्ड है.
कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इस फिल्म की शेड्यूल की शूटिंग खत्म कर की जा सकती है. हालांकि कंगना ने इससे पहले बड़ी इंजरी के चलते शूटिंग रोकी थी, लेकिन अब वह इस फिल्म की शूटिंग को रुकने नहीं दे रही और वह असल जिंदगी में भी झांसी की रानी की तरह अपनी मुसीबतों से लड़ने में विशवास रखती हैं.
बता दें कि इस फिल्म की कहानी जाने माने लेखक के वी विजयेंद्र ने लिखी है. के वी विजयेंद्र फिल्म बाहुबली के निर्देशक राजामौली के पिता हैं और फिल्म बाहुबली के दोनों भागों को उन्होंने ही लिखा है.