By  
on  

Padmaavat Collection day 2: दूसरे दिन मचा 'पद्मावत' का कोहराम

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर करणी सेना और राजपूत समाज के लोग जितना विरोध कर रहे हैं,लोगो में फिल्म देखने की जिज्ञासा उतनी बढ़ती जा रही हैं. धीरे धीरे ही सही लेकिन दर्शक फिल्म देखने के लिए आगे आ रहे हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने अबतक कुल 56 करोड़ रुपये की कमाई की हैं. बुधवार को पेड प्रीव्यू में फिल्म ने 5 करोड़ का बिज़नेस किया. गुरुवार 19 करोड़ और शुक्रवार को 32 करोड़ का कलेक्शन किया.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/957154142048337921

राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा देश के बाकी राज्यों में फिल्म को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा हैं. इससे पहले साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया कि 'पद्मावत' ने दो दिन के भीतर 56 करोड़ से ज्यादा रुपये की कमाई की हैं.

https://twitter.com/rameshlaus/status/957076408580259840

हालांकि फिल्म फिल्म को सिर्फ 140 स्क्रीन्स ही मिले हैं. रमेश बाला ने ट्वीट का लिखा कि 26 जनवरी के दिन फिल्म ने लगभग 30 करोड़ की कमाई की और दो दिन में फिल्म की अबतक कमाई 50 करोड़ से ज्यादा हो गई हैं. अभी दो दिन का लंबा वीकेंड बाकी हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी आ सकती हैं. जब्कि विदेशों में व्यापार की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने दो दिन में 4 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं और न्यूजीलैंड में फिल्म ने 75. 84 लाख का कलेक्शन हुआ हैं.

https://twitter.com/rameshlaus/status/957073658215677952

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी राजस्थान, हरियाणा, गुजरात और मध्य प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं रखी गई. मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और गोवा जैसे बड़े शहरों में फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया गया. बावजूद इसके फिल्म ने बड़ी कमाई कर लोगों को चौंका दिया.

बता दें, पहले 'पद्मावत' और अक्षय कुमार की 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज होनी थी लेकिन 'पैडमैन' के मेकर्स ने आपसी सहमति से विचार विमर्श कर फिल्म की डेट 9 फरवरी को खिसका दीं. अब 'पैडमैन और मनोज बाजपेयी की 'अय्यारी' 9 फरवरी को रिलीज होगी.

Recommended

PeepingMoon Exclusive