By  
on  

'पद्मावत' का व‍िरोध जारी, अजय देवगन के थ‍िएटर में करणी सेना ने लगाई आग

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 24 जनवरी को रिलीज तो हो गई है पर विवाद खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है. करणी सेना देश के तमाम जगहों पर तोड़फोड़ कर बवाल मचा रखा है. कहीं थ‍िएटर में तोड़फोड़ कर रहे हैं तो कहीं स्‍कूलों में आग लगा रहे हैं. करणी सेना की इस आग में अब बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन भी झुलसते नजर आ रहे हैं. दरअसल करणी सेना ने उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ थि‍एटर में पत्‍थरबाजी और तोड़फोड़ की खबरें आ
रही है.

म‍िड डे को थ‍िएटर मैनेजर ने खुलासा किया, 'फिल्म ‘पद्मावत’ के टिकटों की बुकिंग के लिए खिड़की खोली गई थी. मंगलवार को जब टिकट बुकिंग के लिए खिड़की खुली तो कुछ प्रदर्शनकारी जमा हो गए और नारे लगाने लगे. प्रदर्शनकारियों ने टिकट विंडो के शीशे को भी तोड़ दिया और वह थियेटर के मालिक से मिलने की मांग कर रहे थे. आपको बता दें कि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन उत्तर प्रदेश में कई थियेटर के मालिक हैं.

हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक अजय देवगन ने कुछ भी नहीं कहा है. अक्टूबर 2017 में अजय देवगन ने उत्तर प्रदेश में चार सिंगल स्क्रीन थियेटर खरीदे थे.

गौरतलब है कि अब करणी सेना ने ऐलान किया है कि वो संजय लीला भंसाली की मां पर फ‍िल्‍म बनाएंगे. जिसका नाम होगा ‘लीला की लीला’. चित्तौड़गढ़ की श्री राजपूत करणी सेना के कल्वी दल के जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोट ने कहा- ‘फिल्म का नाम ‘लीला की लीला’ होगा और इसकी कहानी तैयार हो रही है. फिल्म का काम 15 दिनों के भीतर किसी शुभ अवसर से शुरू किया जाएगा और उम्मीद करते हैं कि साल भर में फिल्म बनकर तैयार हो
जाएगी.’

लोकेंद्र सिंह कल्वी ने यह भी कहा, ‘मुझे यह जानकर दु:ख हुआ कि सर्वोच्च न्यायालय ने जन भावनाओं का सम्मान नहीं किया है.’ उन्होंने कहा, ‘अब हम जनता की अदालत में खड़े हैं और हमें विश्वास है कि फिल्म का पूर्ण बहिष्कार करने में वह हमारा समर्थन करेगी.’

Recommended

PeepingMoon Exclusive