By  
on  

IPL Auction 2018: प्रीति जिंटा ने लगाई बोली, तो सहवाग ने ली चुटकी

शन‍िवार को आईपीएल 2018 की नीलामी हुई. नीलामी के दौरान वीरेंद्र सहवाग और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा आसपास बैठे थे, तभी सहवाग ने अपने अंदाज में प्रीति की चुटकी ली.

विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, 'लड़कियों को शॉपिंग का शौक होता है. प्रीति फुल ऑन शॉपिंग के मूड में हैं. हर चीज खरीदनी है.'

https://twitter.com/virendersehwag/status/957125564292218880

इसके साथ ही उन्होंने आईपील के बारे में एक और ट्‌वीट किया , 'बचपन में सब्जी भी खरीदने जाते थे, तो मां बोलती थी, ठीक दाम में लाना. और आज हम आदमी खरीद रहे हैं. फर्क यह है, अब ऑनर बोलते हैं सही दाम में खरीदना.'

https://twitter.com/virendersehwag/status/957107705243754497

आपको बता दें कि युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल होकर घर वापसी कर ली है. जी हां युवराज सिंह इस टीम में शामिल हो गए हैं. प्रीति जिंटा को इसकी बेहद खुशी हुई और उन्‍होंने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की. प्रीति ने लिखा, 'युवराज फिर से किंग्स इलेवन पंजाब में वापस आ गए हैं. मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती. बल्ले-बल्ले.'

बता दें कि जो भारतीय खिलाड़ी सबसे महंगे बिके हैं उसमें से दो को प्रीति की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. इसमें केएल राहुल (11 करोड़ रुपये) और अश्विन (सात करोड़ 60 लाख रुपये) शामिल हैं. इसके अलावा युवराज सिंह को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा गया है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive