पद्मावत ,पैडमैन की रिलीज़ डेट आगे पीछे न होने की वजह से बाकी फिल्ममेकर्स की फिल्मों का शेड्यूल भी गड़बड़ा गया है.पद्मावत तो 25 जनवरी को रिलीज़ हो गई और 9 फरवरी को पैडमैन रिलीज़ हो जाएगी लेकिन इसके बाद कौन और कब किस फिल्म को रिलीज़ करे,इसपर अभी तक असमंजस बरक़रार है.
ताजा उदाहरण ऋचा चड्ढा,अदिति राव हैदरी और राहुल भट्ट स्टारर दास देव का है जिसे 16 फरवरी को रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है.मेकर्स ने इसे थोड़ा डिले करते हुए अब 9 मार्च तक टाल दिया है.वह इसे 2 मार्च को भी रिलीज़ करने का सोच रहे थे लेकिन उस दिन अनुष्का शर्मा की परी और जॉन अब्राहिम की परमाणु की रिलीज़ की वजह से उन्हें इसे और आगे बढ़ाना पड़ा.
दास देव फिल्म सरत चंद्र चट्टोपाध्याय के क्लासिक नॉवेल देवदास का रिवर्स वर्जन है जिसका बैकड्रॉप पॉलिटिक्स होगा.इसे सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है.वह नहीं चाहते थे कि फिल्म परी और परमाणु से क्लैश हो .9 मार्च की डेट उन्होंने इसलिए चुनी क्योंकि उस दिन केवल विक्रम भट्ट की हेट स्टोरी 4 ही रिलीज़ होगी.
सुधीर की फिल्म का पॉलिटिकल बैकड्रॉप है जबकि विक्रम भट्ट की फिल्म एक सेक्स थ्रिलर है.ऐसे में दोनों के अलग सब्जेक्ट होने के चलते सुधीर ने दासदेव को 9 मार्च को रिलीज़ करने की सोची.अब देखना ये है कि दास देव बॉक्सऑफिस पर क्या रिस्पांस पाती है-वह हिट हो पाती है या फिर फ्लॉप?