By  
on  

भारत में कला फिल्में बनाना अब भी कठिन : कोंकणा

'लिपस्टिक अंडर माय बुरखा' की एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि भारत में कला फिल्मों का निर्माण करना अब भी कठिन हैं.

बॉलीवुड अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का कहना है कि वैकल्पिक सिनेमा में कला फिल्मों का निर्माण अब भी एक कठिन काम है. कोंकणा ने पिछले साल निर्देशन डेब्यू किया था.

कोंकणा ने टाटा स्टील कोलकाता लिटररी फेस्टिवल के एक सत्र में कहा, 'मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली थी जो मैंने अपनी पहली फिल्म में यह किया, लेकिन यह अभी भी कठिन है. एक अभिनेत्री के तौर पर और मेरा परिवार इस उद्योग से जुड़ा है इसलिए मै विशेषाधिकार की स्थिति में हूं. उन्होंने कहा, लेकिन मैं अपनी अगली फिल्म को लेकर आश्चर्यचकित हूं.'

कोंकणा ने 'ए डेथ इन द गंज' के लिए तीन फिल्म फेयर अवॉर्ड्स जीते हैं. कोंकणा कहती हैं कि वह सामान्यता उन चीजों में रुचि रखती हैं जो अनछुई, अंधेरे में या असुविधाजनक है.

उन्होंने कहा, 'मैं उन चीजों में बहुत रुचि रखती हूं जो अनछुए हैं और जिन्हें तलाशा नहीं गया. अगर सबकुछ अच्छा और आसान होगा तो वह उबाऊ हो जाएगा.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive