चीन में आमिर की 'सीक्रेट सुपरस्टार' खूब धूम मचा रही है. इससे पहले 'दंगल' और 'पीके' को भी चीन में बहुत पसंद किया जा चुका है. बॉक्स ऑफिस पर 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द फिल्म 500 करोड़ का रिकॉर्ड कायम कर देगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 2 हफ्तों में 420.57 रुपये करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली है. उम्मीद की जल्द ही कर लेगी 500 करोड़ की कमाई.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/957861340596416514
फिल्म ने चीन में दसवें दिन यानी दूसरे हफ्ते के रविवार को 6. 99 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया. शनिवार को कलेक्शन 7. 58 मिलियन डॉलर था. चीन में अब फिल्म की कमाई 66 .19 मिलियन डॉलर यानी 420 करोड़ 57 लाख रुपये हो गई है. अगर ऐसा ही रहा तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा जल्द पार हो जाएगा.
आपको बता दें कि पहले दो दिन में फिल्म ने लगभग 110.52 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 175 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिसके बाद 6 दिन की कमाई का आंकड़ा 260 करोड़ रुपये का रहा.
गौरतलब है 'सीक्रेट सुपरस्टार' जी स्टूडियोज, आकाश चावला और आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है. इस फिल्म में कश्मीर की जायरा वसीम प्रमुख भूमिका में हैं. उन्होंने इसमें इंसिया नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जिसका सपना गायिका बनना है. सीक्रेट सुपरस्टार 19 अक्टूबर 2017 को देश में रिलीज हुई थी.
हाल ही में आमिर ने कहा है कि वे चीनी एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं. आमिर ने फिल्मों में चीन के साथ करार की इच्छा जताते हुए एक इंटरव्यू में कहा, चीन में कई टैलेंटेड अभिनेता हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहता हूं. चीनी और इंडियन टैलेंट्स को मिलकर एक प्रोजेक्ट में साथ काम करना चाहिए. यकीनन ही यह प्रोजेक्ट शानदार रहेगा.