संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' बड़े पर्दे पर धूम मचा रही हैं. करणी सेना और राजपूत समाज के लोगो द्वारा विरोध किये जाने के बावजूद लोग बढ़-चढ़कर फिल्म को देखने के लिए आगे आ रहे हैं. फिल्म को पहले दिन मिला जुला रिस्पॉन्स मिला लेकिन दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़ोत्तरी आने लगी और लोग बिना किसी बात की परवाह किए बिना फिल्म देखने जा रहे हैं.
पहले वीकेंड में फिल्म ने तकरीबन 115 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में कर लिया हैं. फिल्म की कमाई उम्मीद से दोगुना हो रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ट्वीट मुताबिक़ फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 225 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड की कमाई की हैं. 200 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपनी लागत कमाई वसूल कर ली हैं.
https://twitter.com/rameshlaus/status/957892980580302848
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी फिल्म राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे बड़े शहरों में रिलीज नहीं हुई हैं, लेकिन दर्शकों का उत्साह देखते हुए कह सकते है कि फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा का कारोबार किया हैं.
बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी कि फिल्म ने बुधवार पेड प्रीव्यू में 5 करोड़, गुरुवार 19 करोड़, शुक्रवार 32 करोड़, शनिवार 27 करोड़, रविवार 31 करोड़, अबतक भारत में फिल्म ने 114 करोड़ की कमाई की हैं.
https://twitter.com/taran_adarsh/status/957913145883807745
उत्तर अमेरिका, न्यूजीलैंड, यूके और ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 'बाहुबली 2' और आमिर खान स्टारर 'पीके' और 'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ा है. पहलेहफ्ते में 5 मिलियन डॉलर (32 करोड़ रु.) का कलेक्शन करते हुए 'पद्मावत' उत्तर अमेरिका की नंबर 1 वीकएंड पर कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन रही है. 'पद्मावत' ने आमिर खान की 'दंगल' और 'पीके' का रिकॉर्ड तोड़ा है.