25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के अभिनय की खूब सराहना हो रही है. फिल्म में एक गाना है 'खली बली'. इसे अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. इसका अलग से कोई यूट्यूब वर्जन सामने नहीं आया था. अब इसे टी-सीरीज ने सोमवार को जारी किया है.
गाने के बोल हैं ‘खली बली’. ‘खली बली’ अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है ‘मुझे इस से क्या मतलब है’. ‘पद्मावती’ के इस लोकप्रिय खली बली गाने में रणवीर, अल्लाउद्दीन खिलजी के विरोधी चरित्र में दिख रहे हैं. भंसाली ने 200 से ज्यादा डांसर के साथ इस गाने को शूट किया है. यह गाना शिवम पाठक ने गाया है. इस गाने के बोल ए.एम तुराज ने लिखे हैं.
इसी गाने के अंत में खिलजी जख्मी हो जाता है. इस पर कोई और नहीं बल्कि उसी का भतीजा तीर चलाता है. बाद में इस भतीजे को खिलजी उस समय मार देता है, जब वह उसका हाल पूछने जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=v7K4vGYL9zI
ऐसी जानकारी भी है कि रणवीर ने इस गाने के लिए 10 से ज्यादा बार रीटेक लिया, जबकि कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने यह गाना दो टेक के बाद ही ओके कर दिया था. दरअसल, रणवीर अच्छे से जानते हैं कि भंसाली को परफेक्शन पसंद है. इसलिए उन्होंने इतनी बार रीटेक लिया.
एक इंटरव्यू में रणवीर ने कहा, 'लेकिन मैंने खिलजी को एक चुनौती की तरह लिया और मैं यह चुनौती लेना चाहता था. मैं संजय लीला भंसाली के दृष्टिकोण और अपनी मन की आवाज पर चला कि मैं खिलजी के किरदार में क्या खास दे सकता हूं.'