By  
on  

बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रहा है 'पद्मावत' का बोलबाला, चार दिनों में बने ये बड़े रिकार्ड्स

रिलीज के साथ ही दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जैसे बेहतरीन सितारों से सजी फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर अपना बोलबाला साबित कर दिया था. इस फिल्म ने भले ही कई मुश्किलों को चुनौती दी, लेकिन अंत में इन सितारों की मेहनत की ही जीत हुई. तमाम विरोधों के बाद यह फिल्म बड़े पर्दे पर सजाई गई और इसे देखने के बाद दर्शकों ने अपने दिल पर हाथ रख कर संजय लीला भंसाली के साथ इन सितारों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है. हम आपको आज बताना चाहते हैं कि इस फिल्म ने ना सिर्फ लोगों का दिल जीता है, बल्कि केवल 4 दिनों में अपने नाम 10 बड़े रिकार्ड्स भी कायम किए हैं. आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर बने इन 10 रिकॉर्ड के बारे में.. 

पहला रिकॉर्ड: इस साल जितनी भी फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, वह ना तो कमाई कर पाई और ना ही दर्शकों का दिल लुभा पाई. लेकिन पद्मावत ने पहले ही दिन 19 करोड़ की कमाई कर यह साबित कर दिया कि इस साल की बेहतरीन फिल्म होने का ताज केवल उसके सिर सजेगा.
 
दूसरा रिकॉर्ड: 'पद्मावत' रणवीर सिंह की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है और उन्होंने जिस तरह अपने किरदार को निभाया है वैसा काम कर पाना बॉलीवुड के कई सितारों के बस की बात नहीं। इससे पहले रणवीर सिंह की फिल्म 'गुंडे' उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई थी, जिसने 16.12 की कमाई की थी. लेकिन पहले ही दिन 19 करोड़ की बड़ी रकम कमा कर 'पद्मावत' उनकी सबसे बड़ी उपलब्ध हो चुकी है.
 
तीसरा रिकॉर्ड: 'पद्मावत' संजय लीला भंसाली की भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले 'गोलियों की रासलीला: राम लीला' भंसाली की बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करनेवाली फिल्म थी, जिसने पहले ही दिन 15.35 की कमाई कर लोगों को अचंभे में डाल दिया था. लेकिन पूरे देश में हो रहे विरोध के बावजूद संजय लीला भंसाली को खुशी मनाने का मौका फिल्म 'पद्मावत' ने दे दिया है.
 
चौथा रिकॉर्ड: यह फिल्म रणवीर सिंह और संजय लीला भंसाली की ही तरह शाहिद कपूर की सबसे बड़ी फिल्म ओपनिंग करनेवाली फिल्म बनी है. इससे पहले शाहिद कपूर की 'शानदार' ने 13. 0 की कमाई की थी. लेकिन पद्मावत में राजा रतन सिंह रावल के किरदार ने शाहिद को साल का बड़ा तोहफा दे दिया है.
 
पांचवा रिकॉर्ड: रणबीर और दीपिका वैसे तो इससे पहले कई फिल्मों में एक साथ देखे गए हैं, लेकिन एक जोड़ी के तौर पर यह फिल्म उनके लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है.
Ranveer Singh,deepik padukone,padmavat
 
छटवां रिकॉर्ड: यह फिल्म देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार कमाई कर रही है. इसने पहले दिन ऑस्ट्रेलिया में 'दंगल' और 'बाहुबली' को पछाड़ते हुए 3,67,984 ऑस्ट्रेलियन डॉलर, यानी 1.88 करोड़ की कमाई की है. जबकि 'दंगल' ने रिलीज के पहले दिन 2,25,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर और 'बाहुबली 2' ने 2,12,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर की कमाई की थी.
 
सातवां रिकॉर्ड: ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में भी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म 27 जनवरी 'सिंगल डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इस दिन 'पद्मावत' ने 18,41,628 डॉलर की कमाई की है. 
 
आठवां रिकॉर्ड: यह फिल्म खासतौर पर शाहिद कपूर के लिए बेहद खास साबित हुई. 'पद्मावत' शाहिद की पहली 100 करोड़ी फिल्म है. इससे पहले शाहिद की किसी फिल्म ने 100 करोड़ का बिजनेस नहीं किया था.
 
नवा रिकॉर्ड: 'पद्मावत' ने ऑस्ट्रेलिया में 'दिलवाले', 'बाजीराव मस्तानी', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को ओपनिंग वीकेंड में ही तार तार कर दिया है और ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने 8.8 करोड़ की धमाकेदार कमाई की.
 
दसवां रिकॉर्ड: 'पद्मावत' हिंदी में रिलीज होने वाली फिल्मों के तौर पर यूएसए और कनाडा में सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. हिंदी फिल्म 'पद्मावत' ने ओपनिंग डे पर 1.20 मिलियन डॉलर की कमाई की. इससे पहले आमिर खान की 'धूम 3' पहले स्थान पर थी, जिसका रिकॉर्ड तोड़ते हुए 'पद्मावत' अब पहले स्थान पर विराजमान है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive